ऑटो वाले की खौफनाक दरिंदगी: 22 साल की लड़की को छेड़ा, जबरन हाथ पकड़कर 500 मीटर तक घसीटता ले गया VIDEO
Auto Driver Molested The Girl Video Viral
Auto Driver Molested The Girl Video Viral : आजकल लड़कियां कुपित और हवस से भरी मानसिकता का जमकर शिकार हो रही हैं| ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है| जहां एक ऑटो वाले की खौफनाक दरिंदगी देखने को मिली है| ऑटो वाले ने पहले तो एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की और इसके बाद फिर उसका जबरन हाथ पकड़कर उसे अपने ऑटो में बैठाने की कोशिश करने लगा| वहीं, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो ऑटो वाला उसे करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटता ले गया और इसके बाद सड़क पर छोड़ फरार हो गया| लेकिन यह पूरी घटना वहां आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई| घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दिवाली से पहले जोरदार झटका, दूध ने बिगाड़ दिया बजट, देखें कितना महंगा हुआ, जानिए नई कीमत
लड़की एक स्टूडेंट है
मिली जानकारी के अनुसार, जिस लड़की के साथ यह पूरी घटना घटी वह एक स्टूडेंट है| लड़की की उम्र करीब 22 बताई जाती है| बताया जाता है कि, जब लड़की सड़क के किनारे-किनारे अपने गंतव्य को जा रही थी तो यह ऑटो वाला उसे देखकर पहले अभद्र टिप्पणी करने लगा और इसके बाद देखते ही देखते इसने लड़की का हाथ पकड़कर उसे ऑटो में बैठाने की कोशिश की| जब लड़की ऑटो में नहीं बैठी तो ऑटो वाला उसे घसीटता ले गया|
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
फिलहाल, घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को दबोच लिया है| पुलिस के अनुसार, ऑटो चालक की पहचान कटिकाडाला उर्फ राजू अब्बायी के रूप में हुई है| पुलिस टीम ने आरोपी को नवी मुंबई के दीघा से गिरफ्तार किया और उसका ऑटो रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है| पुलिस धारा 354 और 354ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है|
पकड़ा गया आरोपी ऑटो चालक
देखें वीडियो(ANI के हवाले से)