Australian team reached Mohali for one day match

वन डे मैच के लिए मोहाली पहुंची आस्ट्रेलियाई टीम, 22 को भारत से होगी भिड़ंत

Australian team reached Mohali for one day match

Australian team reached Mohali for one day match

Australian team reached Mohali for one day match- चंडीगढ़। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला वन-डे मुकाबला 22 सितंबर को होने जा रहा है। जिसके लिए आस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को मोहाली पहुंच गई है। मोहाली स्टेडियम में वन डे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।  

आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए इस बार पीसीए ने फैंस के लिए भी खास तैयारी की है। दर्शकों की सहूलियत के लिए पहली बार शटल बस सेवा शुरू की जा रही है। पीसीए के प्रेसिडेंट अमरजीत मेहता ने बताया कि दर्शकों के लिए पिक और ड्रॉप के लिए मिनी बसों की व्यवस्था की है।

फैंस अपनी गाडिय़ों को पार्किंग में लगाने के बाद बसों में स्टेडियम तक पहुंच पाएंगे। ये बस सेवा स्टेडियम से अंतिम कार पार्किंग तक होगी। फैंस अपनी टिकट के साथ इसमें बैठ पाएंगे। ये एक ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इसमें 1ए, 1बी, 1सी और 1डी के फैंस अभी ट्रेवल कर पाएंगे। अगर ये सफल रहा है तो इसे अगले मैच में हर गेट के लिए शुरू किया जाएगा।

अमरजीत मेहता ने कहा कि पीसीए को दर्शकों को लाने-ले जाने के लिए ये सेवा मंडी ग्राउंड, फॉर्टिस, फॉरेस्ट भवन सेक्टर-68 से शुरू करने का फैसला किया है। यहां से फैंस को लेने के बाद बस फेज-9/10, मोहाली उन्हें ड्रॉप करेगी। शटल बस सेवा 22 सितंबर, 2023 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और हर 25 मिनट बाद बस दूसरा राउंड लगाएगी। वहां पर करीब 200 कार पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

एशिया कप 2023 जीतने के बाद टीम इंडिया 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए तैयार है। यह शृंखला सभी महत्वपूर्ण वनडे से पहले विश्व कप 2023 के लिए अंतिम तैयारी के रूप में देखी जा रही है। उम्मीद है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां शानदार मैच देखने को मिलेगा। पिच रिपोर्ट देखी जाए तो पीसीए स्टेडियम में खेले गए पिछले पांच मैचों में से एक मैच में पहली पारी में असाधारण रूप से उच्च स्कोर कुल 392 रन बने। यहां पर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।

भारत आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान रविंद्र जडेजा मंगलवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ पहुंच गए। वहीं भारतीय टीम के अन्य क्रिकेटर बुधवार शाम तक अलग-अलग विमान से शहर पंहुचेंगे।