एक SP को पहले कभी ऐसे देखा... गेहूं की फसल में लगी थी आग, अफसर ने फिर जो किया, लोग करने लगे सलाम
Auraiya SP Abhishek Verma Viral
Auraiya SP News : कहा जाता है कि अफसरशाही लोगों के दुःख-दर्द को नहीं समझती| लेकिन इसी बीच फिर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं जो इस बात को झूठा करार कर रही होती हैं| इसलिए ये कहना न-इंसाफी ही होगी कि अफसरशाही में मददरूपी झलख देखने को नहीं मिलती| अब जरा आइये आज आपको अफसरशाही के एक अलग रूप से परिचित कराते हैं| जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे और ऐसी अफसरशाही को बिना सलाम करे नहीं रह पाएंगे|
दरअसल, बात हो रही है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एसपी अभिषेक वर्मा (Auraiya SP Abhishek Verma) की| जो कि इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं और इसके पीछे कारण है उनका मानवीय चेहरा| आईपीएस अधिकारी एसपी अभिषेक वर्मा की मानवीयता पर लोग तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं| हर आदमी उन्हें सलाम कर रहा है और कह रहा है कि SP हो तो ऐसा|
पूरी बात क्या है?
एसपी अभिषेक वर्मा उस वक्त से विशेष रूप से चर्चा के पात्र बन गए जबसे वह खेतों में लगी आग के बीच से गेहूं के गट्ठे खुद ही बचाते दिखे| दरअसल, बीते मंगलवार को औरैया में गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते यह भयनकर रूप से खेतों में फैलती चली गई| वहीं, आग की सूचना जब यहां पुलिस को लगी तो औरैया पुलिस के जवानों के साथ-साथ एसपी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे|
दूर से खड़े-खड़े आर्डर नहीं दिया....
एसपी अभिषेक वर्मा (Auraiya SP Abhishek Verma) जब मौके पर पहुंचे तो न तो दूर से खड़े-खड़े आग का तमाशा देखा और न ही दूर से खड़े-खड़े पुलिस जवानों को सिर्फ आर्डर दिया बल्कि वह मौके पर पहुंचते ही तुरंत खुद भी एक्टिव हो गए और खेत में उतरकर आग से बचे गेहूं के गट्ठों को बचाने का प्रयास करने लगे| देखा जा रहा था कि एसपी अभिषेक वर्मा कैसे आनन-फानन में गेहूं के गट्ठों को बचाने का प्रयास कर रहे थे| गेहूं के गट्ठों को खुद ही घसीटते हुए आग से दूर ले जा रहे थे| इधर, इस बीच औरैया पुलिस जवानों ने भी अपने एसपी को इस प्रकार से देख काम में और तेजी दिखाई| साथ ही इस बीच काफी लोग भी गेहूं के गट्ठों को आग से बचा रहे थे| फिलहाल, एसपी अभिषेक वर्मा ने जो किया, उससे सब हैरान रह गए| लोगों का कहना था कि एक SP भला ऐसा कब करता है... लेकिन एसपी अभिषेक वर्मा ने किया| एसपी अभिषेक वर्मा ने मानवता की मिसाल पेश की|
देखें वीडियो .... Auraiya SP Abhishek Verma...