चंडीगढ़ में आवासीय व व्यावसायिक प्लांटों की नीलामी
Auction of residential and commercial plants in Chandigarh
एक कनाल का प्लॉट 8.90 करोड़ रुपये में बिका
Auction of residential and commercial plants in Chandigarh : चंडीगढ़। एस्टेट ऑफिस ने 12 आवासीय, एक व्यावसायिक और दो नर्सिंग होम साइट की ई-नीलामी की, लेकिन ज्यादातर को खरीददार नहीं मिले। सिर्फ तीन आवासीय प्लॉट ही बिके। इसमें सबसे महंगा सेक्टर-19 बी के एक कनाल का प्लॉट करीब 8.90 करोड़ रुपये में बिका। तीनों प्लॉट का कुल आरक्षित मूल्य 17.76 करोड़ था, जिसे बेचकर एस्टेट ऑफिस ने 22.02 करोड़ रुपये कमाए हैं।
एस्टेट ऑफिस ने सेक्टर-19बी, 21सी, 30ए, 33सी, 37, 37ए, 38सी, 40 और 40बी में कुल 12 प्लॉट्स को नीलामी के लिए रखा था। ये सभी प्लॉट्स फ्री होल्ड थे, इसके बावजूद एस्टेट ऑफिस इन्हें बेचने में असफल रहा है। वीरवार को ई-नीलामी का आखिरी दिन था। लोगों ने सिर्फ सेक्टर-19बी, 37ए और 21सी के प्लॉट के लिए ही बोली लगाई। एस्टेट ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि जो प्लॉट्स नहीं बिके हैं, उन्हें दोबारा से अगले कुछ दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा। ई-नीलामी में 31 अगस्त सुबह 10 बजे से 22 सितंबर शाम 5 बजे तक लोगों ने दस्तावेज जमा कराए। 26 सितंबर तक इन दस्तावेजों को विभाग की तरफ से मंजूरी दी गई। बोलीदाताओं ने 27 सितंबर सुबह 9 बजे से बोली लगाना शुरु किया था, जो 29 सितंबर सुबह 11 बजे तक चली। इसके बाद विभाग ने बोलियों को खोला और फिर जिसने जिस संपत्ति के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई थी, उसे वो संपत्ति बेच दी गई। बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में भी एस्टेट ऑफिस ने आठ आवासीय संपत्तियों को फ्री होल्ड पर नीलामी में रखा था। विभाग को इन सभी आठ प्लॉट से 37.5 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 18 करोड़ रुपये के करीब था।
साइट नंबर सेक्टर एरिया (स्क्वायर यार्ड्स) आरक्षित मूल्य (रुपये) सबसे ज्यादा बोली (रुपये)
1298 19-बी 500.5 6 करोड़ 34 लाख 26 हजार 864 8 करोड़ 90 लाख 26 हजार 864
318 37-ए 343.9 4 करोड़ 35 लाख 81 हजार 415 5 करोड़ 26 लाख 31 हजार 415
2280 21-सी 557.331 7 करोड़ 6 लाख 28 हजार 886 7 करोड़ 85 लाख 78 हजार 886
कुल 17 करोड़ 76 लाख 37 हजार165 22 करोड़ 2 लाख 37 हजार 165