सावधान! घर में अकेले रह रहे दंपति को निशाना बना रहे लुटेरे
- By Vinod --
- Saturday, 09 Mar, 2024
Attention Robbers targeting a couple living alone at home
Attention Robbers targeting a couple living alone at home- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। शहर में अकेले रह रहे दंपति, बुजुर्ग और महिलाएं सावधान हो जाएं, क्योंकि लुटेरे कभी भी आपकी डोर बेल बजाकर आपको परेशानी में डाल सकते हैं। जी हां, पंचकूला में सामने आ चुके एक के बाद एक ऐसे कई मामलों ने पुलिस तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में सेक्टर 2 में रह रहे रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा के घर पर लुटेरों ने हमला कर उनकी पत्नी सुशीला शर्मा की हत्या कर दी थी। इस वारदात से पहले सेक्टर 20 में सोसायटी में डिलीवरी बॉय बनकर दाखिल हुए लुटेरों ने दंपति को निशाना बनाया। पति पत्नी का टेप से मुंह बंद कर और हाथ पांव बांधने के बाद लुटेरे घर में पड़ा कैश और जेवर लूट कर फरार हुए, जिनका अभी तक सुराग नहीं मिला। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 4 में हालही में सामने आ चुका है। कुछ बदमाश रात को डिलीवरी देने के बहाने महिला और उसके बेटे पर हथियारों से हमला कर फरार हो गए थे। बदमाश घर में घुस कर लूटपाट करने के इरादे से आए थे।
पुलिस पब्लिक मीटिंग पर फोकस
रिटायर्ड कर्नल की पत्नी की हत्या करने के मामले को देखते हुए पुलिस अब पब्लिक मीटिंग के जरिए लोगों को सतर्क करने की तैयारी कर चुकी है। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने हालही में बताया कि रिटायर्ड कर्नल के घर में वारदात के बाद पुलिस पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू करेगी। ताकि लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को कंपनी के जरिए नौकर, केयरटेकर, ड्राइवर या अन्य सेवा लेने से पहले व्यक्ति की ठीक से वेरिफिकेशन करवानी चाहिए। बता दें कि सेक्टर 2 में रिटायर्ड कर्नल के घर में लूट और हत्या मामले के तीसरे दिन ही चोरों ने एक और घर को निशाना बनाया। दो चोर घर में घुसे ही थे कि अलार्म बज गया। लोगों ने मौके पहुंच कर दो चोरों को मौके पर ही धर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले हफ्ते ही सेक्टर 2 में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा जिसने दो महीने पहले अपने मालिक के घर में साथी संग सेंध लगा कर वहां से पैसे और रुपए चोरी किए थे। चोर की पत्नी ने इस चोरी का खुलासा पुलिस समक्ष किया था।
दो महीनों में इन वारदातों ने दहलाया
* मकान न. 164, सेक्टर-2,पंचकूला में रिटायर्ड बुजुर्ग दम्पति के साथ लूट की वारदात हुई। सामने आया कि मुख्य आरोपी विजय मकान मालिक के घर पर बतौर केयर टेकर नौकरी करता था और योजना बनाई कि इस घर में बुजुर्ग दम्पति रहते हैं। जिनको लूटने की नियत ने तीन लुटेरों ने दिन में घर में घुस कर हथियारों से हमला किया, जिसमें बुजुर्ग महिला सुशीला शर्मा की मौत हो गई थी। उनके पति रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा की हालत अब भी गंभीर बताई गई।
* पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में 75 हजार नगद और जेवर की चोरी का मामला सामने आया। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह घर में केयरटेकर छोड़ कर गुरुग्राम अपने घर गई थी। उनके घर पर सफाई का काम करने वाली ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने वाला सिलदर पाल गायब थे। घर में से कैश और जेवर चोरी हो चुके थे।
* सेक्पंटरआर 4 में लूट के इरादे से गये युवको ने स्विग्गी फूड डिलीवरी की टीशर्ट पहन कर फूड देने के बहाने बेल बजाकर मां बेटे को घर से बाहर बुलाया। उसके बाद उनके ऊपर चाकुओं से हमला किया।
* सेक्टर 20 की सोसायटी में दाखिल हुआ डिलीवरी बॉय दंपति को उन्हीं के घर में बंधक बना कर घर से कैश और जेवर कूट कर फरार हो गया।
* पंचकूला में चाकू की नोक पर 7 लाख की हुई लूट। सेक्टर 20 के कुंडी गांव के साथ लगती रोड शमशान घाट के पास कोरियर कलेक्शन करने वाले पीड़ित रामचंद्र ने बताया कि वह सुबह करीब 7 बजे अपनी कलेक्शन करके शमशान घाट वाली रोड से जा रहा था। तभी एक बाइक पर तीन युवक डंडे और चाकू तान कर 7 लाख की लूट कर कर युवक फरार हो गए।
पुलिस जल्द करेगी बैठकें शुरू
पंचकूला में लोगों को पुलिस की और से जागरूक किया जाएगा ताकि वे कंपनी के माध्यम से अपने घरों पर नौकरों और केयरटेकर को रखने से पहले उनकी अच्छे से पहचान की जा सके। पुलिस मार्किट और एसोसिएशनों के साथ पब्लिक मीटिंग का दौर शुरू किया जाएगा।
-मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी (क्राइम)
पंचकूला पुलिस