महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब

महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब

महिला से स्नैचिंग की कोशिश

महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब

मोहाली। सिंघपुरा रोड पर झपटमारों ने एक महिला के कानों से सोने की बाली झपटते समय उसको घायल कर दिया। घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वार्ड नंबर १३ की परमजीत कौर ने बताया कि वह रात समय अपने पति और पौत्रे के साथ सिंघपुरा रोड पर जा रही थी। इसी दौरान जब उसका पति और पौत्रा आगे जा रहा था और वह पीछे चल रही थी तो मोटर साइकिल पर सवार नौजवानों में से एक उसके पास आकर उसके कानों में डाली हुई सोने की बालियों को झपटने लग गया और उसने बाली को बचाने की कोशिश की तो झपटमारों ने तेजधार हथियार के साथ वार किया। जिस कारण उसके कान और बाजू पर कट लग गए। उसने बताया कि इसी दौरान उसने शोर मचा दिया। शोर डालने कारण उसकी बालियां बच गई और मोटर साइकिल पर भाग निकले। मौके पर ही पुलिस को सूचित कर दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस पीडित महिला के ब्यान भी दर्ज करने के लिए नही पहुंची।