Attempt to rob a jeweler's shop, police empty handed
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ज्वेलर की दुकान पर लूट की कोशिश, पुलिस के हाथ खाली

Attempt to rob a jeweler's shop, police empty handed

Attempt to rob a jeweler's shop, police empty handed

Attempt to rob a jeweler's shop, police empty handed- पंचकूला, (अप्रस)।  सेक्टर 26 के मदनपुर में चार फायर कर ज्वेलर की दुकान को लूटने की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मदनपुर में बीती रात एक ज्वेलरी शॉप के मालिक को की लूटने की कोशिश गई। नकाबदोशी बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान के अंदर एक फायर और दुकान के बाहर करीब तीन फायर किए। जब दुकानदार ने इस चीज का विरोध किया तो बदमाश वहां से मौके से फरार हो गए।

मौके पर एसएचओ चंडीमंदिर पृथ्वी सिंह वह पंचकूला के एसीपी और काफी आलाधिकारी और सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके से गोली के खोल भी बरामद करके अपने कब्जे में लिए। मौके पर सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में सभी टीमें लग गयी।

डेराबस्सी निवासी गुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि करीब 9.30 बजे वह अपनी दुकान बंद करने लगा था। तभी अचानक करीब तीन युवक दुकान के अंदर दाखिल हुए और एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली तो दुकान के दीवार पर उसने एक फायर किया। तभी गुरविंदर पाल सिंह की हाथ में दुकान की चाबी थी। तो एक युवक के सर पर चाबी माड़ी। तभी उनमें से तीनो आरोपी दुकान के बाहर चले गए और वहां पर भी उन्होंने तीन हवाई फायर किए और  फरार हो गए।