मणिपुर को फिर सुलगाने की कोशिश नाकाम! शॉटगन, ग्रेनेड और गोला-बारूद ले जा रहे तीन शख्स गिरफ्तार
BREAKING
''हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'; आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी; कहा- रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन न दिखाएं, सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज न की जाए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की हुई घोषणा; विदेश मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन पाकिस्तानी सेना पर उसके घर में ही अटैक; बलूच आर्मी ने 10 सैनिकों को बम से उड़ाया, BLA ने बकायदा हमले का वीडियो जारी किया हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, कई शवों के टुकड़े हुए

मणिपुर को फिर सुलगाने की कोशिश नाकाम! शॉटगन, ग्रेनेड और गोला-बारूद ले जा रहे तीन शख्स गिरफ्तार

Manipur Violence

Manipur Violence

इम्फाल। Manipur Violence: मणिपुर में रात सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। दरअसल, मंगलवार की रात सेनापति जिले के कांगचुप तिंगखोंग जंक्शन पर व्हीकल चेक पोस्ट पर भारतीय सेना ने बदमाशों के मनसूबों को नाकाम कर दिया है। उन्होंने चेकिंग के दौरान वहां से गुजरने वाली एक कार को रोका और उसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

5 शॉटगन, 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद (5 shotguns, 5 improvised local grenades and ammunition recovered)

सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने मंगलवार रात 9:35 बजे मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट पर मारुति ऑल्टो को रोका गया था। सेना ने चेकिंग के दौरान 5 शॉटगन, 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और शॉटगन गोला बारूद के तीन कार्टन बरामद किए हैं। साथ ही गाड़ी में सवार तीन लोगों को धर-दबोचा है। सेना ने तीनों संदिग्धों से हथियार जब्त कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है।

मामले की जांच जारी (investigation of the case continues)

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उन्होंने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

यह पढ़ें:

जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक; कुछ जरुरी काम हो तो जल्दी निपटा लीजिए, छुट्टियों की पूरी लिस्ट ये रही

2000 का नोट दिया तो स्कूटी से वापस निकाला तेल; जरा पेट्रोल पंप का यह VIDEO देखिए, ऊपर से नोटिस लगा रखी जा रही यह शर्त

बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने प्रेमी की कर दी हत्या