राजभवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे कोविड कर्मचारी, पुलिस पकड़कर लाई थाने
BREAKING

राजभवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे कोविड कर्मचारी, पुलिस पकड़कर लाई थाने

Self Immolation Attempt

Self Immolation Attempt

देहरादून। Self Immolation Attempt: कोरोना काल खत्म होने के बाद नौकरी से हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों के तेवर तल्ख हैं। नौकरी पर बहाली की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलित हैं। बुधवार को आउटसोर्स कर्मचारी संतोष राणा, मुकेश शर्मा, ऋषि, विवेक, सुनील आदि पेट्रोल लेकर राजभवन पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की।

इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को रोक लिया। इस दौरान कर्मचारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कर्मियों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने बीती 23 अक्टूबर को राज्यपाल को खून से लिखा पत्र भेजा था।

लगा रहे थे राजभवन के चक्कर

राज्यपाल को खून से लिखे इस पत्र पर हुई कार्यवाही का संज्ञान लेने वह दो दिन पहले भी राजभवन आए थे, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके बाद उन्हें आज फिर राजभवन आना पड़ा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को वाहन में बैठाकर कैंट थाना भेज दिया। आउटसोर्स कर्मचारियों पर शांति भंग में मामला दर्ज किया गया। मेडिकल के बाद इन कर्मियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

यह पढ़ें:

उत्तराखंड में करवा चौथ पर सार्वजनिक छुट्टी; राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, गैर-सरकारी कार्यालयों के लिए भी आदेश

फर्जी जमीन घोटाले में 21आरोपियों पर चार्जशीट हुई तैयार, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

उत्तराखंड में सिरफिरे आशिक का हाई-वोल्टेज ड्रामा; नदी पर बने ब्रिज के ऊपर चढ़ा, पुलिस के सामने रख दी अजब डिमांड, हाथ-पांव फूले VIDEO