हरियाणा में हमलावरों ने चलाईं गोलियां; फिल्मी स्टाइल में बची युवक की जान, शादी अटेंड करने आया था
Attackers Firing on Youth in Haryana
Attackers Firing on Youth in Haryana : हरियाणा में अपराध (Crime in Haryana) के मामले आएदिन सामने आते हैं| अब बहादुरगढ़ में एक युवक पर गोलीबारी की गई है| वो तो गनीमत रही कि युवक की जान जैसे-तैसे बच गई| युवक के साथ यह वारदात उस वक्त हुई जब वह एक शादी अटेंड करने आया था| इस वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| वहीं, हमलावार मौके से गाड़ी में सवार होकर भाग निकले| फिलहाल, वारदात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है|
फिल्मी स्टाइल में बची युवक की जान
मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक पर हमला हुआ उसका नाम प्रमोद है और वह झज्जर जिले के नया गांव का रहने वाला है| प्रमोद रविवार की रात अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने गया था| उसने अपनी गाड़ी शादी स्थल से थोड़ी पहले कर दी और पैदल आगे जाने लगा| लेकिन इसी बीच इन हमलावरों ने प्रमोद के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रमोद ने विरोध किया तो उसपर पिस्टल की बट से हमला कर दिया गया| इसके बाद हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी| जिसे देखते हुए प्रमोद मौके से भागा और इस दौरान उसके पीछे से चली एक गोली उसकी शर्ट की कॉलर को छूते हुए निकल गई|
फॉरच्यूनर से भागे हमलावर
बताया जाता है कि, प्रमोद पर गोलियां चलाने के बाद जब मौके पर हड़कंप मचा तो हमलावर ब्लैक कलर की फॉरच्यूनर कार में बैठाकर भाग गए। हमलावरों को उनके साथी मौके से लेने आए थे| इधर, हमलावरों के भागने के बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई|