बेटी तूने ये क्या किया: सो रहे पिता की गर्दन पर किया धारदार हथियार से हमला, सामने आ रही ये वजह
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

बेटी तूने ये क्या किया: सो रहे पिता की गर्दन पर किया धारदार हथियार से हमला, सामने आ रही ये वजह

Girl Attacked her father

Girl Attacked her father

Girl Attacked her father: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. घर पर सो रहे पिता पर उसकी बेटी ने धारदार हथियार(sharp weapon) से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में शख्स गंभीर रूप से लहूलुहान(bleeding profusely) हो गया. वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन घायल शख्स को सरकारी अस्पताल(government hospital) लेकर गए. वहीं, पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया गया है. दिल को झकझोर देने वाला यह मामला संभल जिले के थाना नखासा के गांव केशोपुर भिंडी का है.

सोते हुए पिता पर धारदार हथियार से हमला(Assault with a sharp weapon) कर देने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. सोमवार सुबह गांव केशोपुर भिंडी निवासी नेमपाल अपने घर पर सो रहा था. आरोप है कि इसी बीच उसकी बेटी आशा ने धारदार हथियार से अपने पिता की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गर्दन से खून की धारा बहने लगी. चीख पुकार की आवाज सुनकर घर पर मौजूद अन्य सदस्य दौड़ पड़े. नेमपाल को लहूलुहान अवस्था में देख परिजनों की मुंह से चीख निकाल गई.

मानसिक पीड़ित है हमलावर बेटी / Attacker's daughter is a mental victim

आनन-फानन में नेमपाल को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घायल नेमपाल के भाई कल्लू ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ. जब नेमपाल अपने घर पर सो रहे थे. इसी बीच उनकी बेटी आशा ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सूचना पुलिस को दी गई है. इस मामले में तहरीर भी दे दी गई है. कल्लू ने बताया कि उसकी भतीजी आशा की शादी हो चुकी है. लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही है. यही नहीं कल्लू ने बताया कि उसकी भतीजी आशा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है.

ज्यादा गंभीर चोटें नहीं / no serious injuries

इस मामले पर नखासा थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया कि बेटी द्वारा पिता की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने का मामला सामने आया है. अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर चमन प्रकाश ने बताया कि नेमपाल नाम के एक घायल का इलाज किया जा रहा है. उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से बार किया गया है. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

यह पढ़ें:

यूपी के मेरठ में लड़की को जबरन KISS करने की मिली खौफनाक सजा, दांत से मनचले का चबा डाला होंठ

Bulandshahr से बड़ी खबर, हर्ष फायरिंग के दौरान दो युवकों को लगी गोली, एक की मौत

आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर