तेजधार हथियार से हमला एक की मौत, तीन जख्मी
- By Vinod --
- Monday, 30 Dec, 2024
Attack with sharp weapon, one dead, three injured
Attack with sharp weapon, one dead, three injured- चंडीगढ़। थाना 11 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत दो गुटों में किसी बात को लेकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले के चलते एक की मौत हो गई। जिसकी पहचान सैक्टर 25 निवासी शुभम के रूप में हुई है जबकि मामले में तीन युवक जख्मी हुए हैं।
जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ चार युवकों को इलाज के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।