अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान सदस्यों को लेकर जा रहे मिनी बस पर हमला, दो की मौत; कई घायल
अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान सदस्यों को लेकर जा रहे मिनी बस पर हमला, दो की मौत; कई घायल
अफगानिस्तान (Afghanistan) में आज तालिबान सदस्यों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला हुआ है. यह हमला हेरात (Herat) में हुआ है. स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, अज्ञात लोगों ने ‘तालिबान 207 अल-फारूक कोर’ के सदस्यों को हेरात शहर के केंद्र में ले जा रही एक मिनीबस पर हमला किया. टोलो न्यूज ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पश्चिमी हेरात प्रांत में अल-फारूक कोर के एक काफिले पर हमला किया. हालांकि हेरात में स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों को बताया है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हेरात पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद शाह रसूल ने कहा कि हमलावरों में से एक मारा गया और नागरिकों सहित कई अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि यह घटना आज सुबह हेरात जिले में हुई जब अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वाहन पर हमला किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हमले में एक हमलावर मारा गया है, लेकिन घटना के समय मौजूद लोगों ने कहा है कि दो सैनिक मारे गए हैं और 20 से अधिक सैनिक और नागरिक घायल हो गए हैं. घायलों को हेरात सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया है.’
पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले 2 जुलाई को अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत के एक धार्मिक स्कूल में एक कुछ अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंक दिया था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे. यह हमला राजधानी काबुल में तीन दिवसीय धार्मिक विद्वानों और बुजुर्गों की सभा के बीच हुआ था. पिछले सप्ताह हुए इस बम विस्फोट में कई नागरिक मारे गए और घायल हो गए.