UP में बड़ा एनकाउंटर; पुलिस की स्पेशल फोर्स ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराया, एक और भी मारा गया
Atiq Ahmed Son Asad Encounter in UP
Atiq Ahmed Son Asad Encounter in UP: उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अब बाहुबली माफिया और नेता अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराया है। झांसी में हुई मुठभेड़ में असद मारा गया। असद के साथ-साथ उसके एक गुर्गे गुलाम को भी देर कर दिया गया।
यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर की यह पूरी कार्रवाई डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में की। यूपी एसटीएफ ने जानकारी दी कि मारे गए असद और गुलाम दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। एनकाउंटर के बाद इनके पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
बतादें कि, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद की तलाश चल रही थी। उमेश पाल हत्याकांड में असद मुख्य आरोपी था। असद उमेश पाल की हत्या की अगुवाई कर रहा था। असद ने खुद भी गोलियां चलाईं थीं। उमेश की हत्या के बाद असद फरार था। जिसे यूपी पुलिस ढूढ़ने में लगी हुई थी।
अतीक अहमद की प्रयागराज CJM कोर्ट में हो रही पेशी
इधर, आज बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेशी भी हो रही है। कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इससे पहले प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट उमेश पाल किडनैपिंग मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुना चुकी है।
यह पढ़ें- BBC पर ED का बड़ा एक्शन; इस मामले में केस दर्ज किया, इनकम टैक्स की Raid भी पड़ चुकी