Atiq Ahmed Office Bloodstains Found: अतीक अहमद के दफ्तर से होश उड़ाने वाला मंजर; जगह-जगह खून के धब्बे मिले, ताजे लग रहे

अतीक अहमद के दफ्तर से होश उड़ाने वाला मंजर, VIDEO; जगह-जगह खून के धब्बे मिले, ताजे लग रहे, पुलिस अफसरों को टेंशन- किसकी हुई हत्या?

  Atiq Ahmed Office Bloodstains Found Prayagraj Latest News

Atiq Ahmed Office Bloodstains Found Prayagraj Latest News

Atiq Ahmed Office Bloodstains Found: बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद मौत की नींद सोने के बावजूद लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब अतीक अहमद के दफ्तर से होश उड़ाने वाला मंजर सामने आया है। अतीक के प्रयागराज स्थित चकिया के दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं। साथ ही खून लगा एक चाकू बरामद हुआ है। खून के धब्बे ताजे लग रहे हैं। मौके पर पहुंची प्रयागराज पुलिस ने पूरी छानबीन की है। प्रयागराज पुलिस के कई बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं और FSL की टीम भी जांच के लिए मौके पर बुलाई गई है। FSL की टीम खून से सने चाकू और खून के धब्बों की जांच करेगी। इसके बाद यह पता चल सकेगा कि खून के धब्बे कबके हैं और यहां कब-किसकी हत्या की गई है?

फिलहाल, पूरा मामला अभी जांच के घेरे में है। पुलिस अफसर भी अभी ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं। लेकिन यह तय है कि अगर अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे ताजे पाए जाते हैं तो प्रयागराज पुलिस के लिए यह बड़ी टेंशन है. क्योंकि अतीक का दफ्तर खाली पड़ा है, वहां कोई नहीं रहता। हाल ही में दफ्तर को सील कर उसपर बुलडोजर चलाया गया था। ऐसे में सवाल यह उठेगा कि आखिर खाली पड़े दफ्तर में किसने किसकी हत्या को अंजाम दे दिया? जबकि दफ्तर के आसपास पुलिस की मुस्तैदी भी लगातार रहती है।

मामले में ACP प्रयागराज का बयान

इधर, अतीक के दफ्तर पर इस तरह के मामले के बाद ACP प्रयागराज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी का बयान सामने आया है। तिवारी ने कहा कि, अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में कई जगहों पर लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

  Atiq Ahmed Office Bloodstains Found Prayagraj Latest News
  Atiq Ahmed Office Bloodstains Found Prayagraj Latest News

ये वीडियो आए सामने

 

15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की गई

बतादें कि, 15 अप्रैल की रात को अतीक-अशराफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इसी दौरान मौके पर मौजूद मीडिया का जमावड़ा जब अतीक-अशराफ की बाईट लेने पहुंचा तो इस बीच मीडिया कर्मियों के भेष में आए शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने अतीक की कनपटी पर पहली गोली मारी। जिसके बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी तितर-बितर हो गई। इस दौरान शूटरों ने अतीक के भाई अशराफ को भी गोलियों से भून दिया। अतीक-अशराफ के सड़क पर गिर जाने के बावजूद शूटर दोनों पर गोलियां बरसाते रहे और इसके बाद जय श्री राम के नारों के साथ खुद को सरेंडर कर दिया।

अतीक के बेटे असद सहित 4 का एनकाउंटर

वहीं यूपी पुलिस अतीक के बेटे असद सहित 4 का एनकाउंटर कर चुकी है। ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई वकील उमेश पाल की हत्या में शामिल थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। लेकिन ये ऐसे पकड़ नहीं आए और मुठभेड़ में यूपी पुलिस की गोली का शिकार हो गए।

गुड्‌डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को तलाश रही पुलिस

वहीं यूपी पुलिस अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके गैंग के गुर्गे गुड्‌डू मुस्लिम को तलाश रही है। उमेश पाल की हत्या में ये दोनों भी शामिल थे। गुड्‌डू मुस्लिम ने तो मौके पर गोलियां चलाईं थीं। जबकि शाइस्ता परवीन इस पूरी साजिश में शामिल रही। यूपी पुलिस को इन दोनों की तेजी से तलाश है। दोनों पर इनाम भी रखा गया है।

अतीक अहमद और अशरफ के बाद इन दोनों के पास गैंग के काले चिट्‌ठे होने की बात कही जा रही है। ऐसे में दोनों के गायब होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गुड्‌डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन एक स्थान पर छिपे हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि गुड्‌डू मुस्लिम अतीक की हत्या के बाद गैंग पर कब्जा जमाने के लिए शाइस्ता को अपने कब्जे में रख सकता है।