1 अक्टूबर में Atal Pension Yojana में हो रहा है कुछ बदलाव, देखे क्या करना होगा अपने बचत खाते के लिए
- By Sheena --
- Thursday, 15 Sep, 2022
Atal Pension Yojna Changes
हर व्यक्ति को अपनी रिटायरमेंट के बाद अपना बाकी का जीवन पेंशन पर गुजारना पड़ता है। उसके लिए उसकी यही आमदन उसके जीने का सहारा बनती है। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) स्कीम कई लोगो को अपनी पेंशन पाने का लाभ मिला है पर अब सरकार ने इसके आकर्षण पर कैंची चला दी है। आपको बतादे कि, अटल पेंशन योजना के नए नियम बदलने का फैसला लिया गया है।
यह नोटिफिकेशन फाइनेंस मिनिस्ट्री ने जारी किया है जो की 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। इन नए बदलावों के तहत आने वाली 1 अक्टूबर 2022 से योजना में टैक्सपेयर्स (tax payers) नहीं जुड़ सकेंगे। मौजूदा नियमानुसार यदि आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी 18-40 वर्ष के बीच की आयु हैं और आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल इस बारे में विचार सांझे करते हुए कहा कि, यदि आपने अटल पेंशन योजना में निवेश किया हुआ है तो आप पर नए नियम का कोई असर नहीं होगा। भले ही आप पहले से टैक्सपेयर हैं।
हालांकि, उन लोगो लो फायदा मिल सकता है जो 1 अक्टूबर से पहले खाता खुलवा लेंगे। इसके लिए उन्हें अपने दस्तावेजों में बैंक और सेविंग अकाउंट की जानकारी के साथ ही APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के देना होगा और इसके अलावा Saving Account में बैलेंस का विवरण शामिल है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 1,000 रुपये से लेकर 5,000 तक की पेंशन दी जाती है। आप जिस हिसाब से बैंक को सहमति देते हैं, उस हिसाब से ही पैसा जमा होंगे और आपको पेंशन मिलेगी।