फ़िल्म "मैं हूं अटल" पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित है, छोटे पर्दे पर दिखाई जाएगी शो के माध्यम से
- By Sheena --
- Sunday, 15 Oct, 2023
Atal Bihari Vajpayee Film First Telecast on Tv as Show Part
Atal Bihari Vajpayee Tv Show: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं हूं अटल’ बनाई जा रही है, जिसे ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिक्स एंड पैराडॉक्स’ पर आधारित बताई गई थी। अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे प्रभावशाली नेता थे, जिनके लिए भारतीयों के दिल में अत्यधिक सम्मान है। उन्होंने समाज में आने वाली पीढ़ियों के लिए अतुलनीय विरासत छोड़ गए हैं। अब क्योंकि उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं हूं अटल’ जो कि इस साल बड़े पर्दे पर दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी पर अब इस बुक से फिल्म का नाता तोड़ने के चलते किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार रखने वालों ने इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है और ये मामला मुंबई हाईकोर्ट में पहुंच गया है।
जिसके कारण फिल्म का इस साल दिसंबर में रिलीज होना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं, थिएटर्स में रिलीज होने में देरी देखते हुए इस फिल्म को अब बड़े पर्दे से पहले छोटे पर्दे पर धारावाहिक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
Priyanka Chopra और Sophie Turner ने एक-दूजे को किया अनफॉलो, रिश्ता हुआ खत्म?
छोटे पर्दे पर शो जरिए दिखाई जाएगी वाजपेयी जी की बायोपिक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने बचपन से लेकर राजनैतिक कार्यकाल में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। उनके लिए सभी भारतीय के दिल में अत्यधिक सम्मान है। उनके जीवन पर आधारित ये धारावाहिक जल्द ही एंड टीवी पर प्रसारित होने वाली है। अटल जी के इस शो में उनके बचपन की कई अनकही पहलुओं को दिखाया जाएगा। इसके साथ करियर के शुरूआती दौर की कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें उन्होंने भारत की नियति को आकर देने में अपना अहम् योगदान दिया था। इसके साथ ही इस शो में उनके लाइफ स्टोरी के साथ-साथ उनकी मां के साथ उनके रिश्ते को भी दिखाया जाएगा। जिन्होंने उनकी आस्थाओं, मूल्यों और चिंतन पर गहरा प्रभाव डाला है।
किरदार निभाने वाले का भी जल्द होगा खुलासा
एंड टीवी हाल ही में अपने शो ‘अटल’ का प्रोमो रिलीज किया है और जल्द ही ये धारावाहिक छोटे पर्दे पर प्रसारित भी होने वाली है। इस शो के अनाउंसमेंट के बाद लोगों के बीच काफी सरगर्मी देखी जा रही है। इस शो के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और जवानी का किरदार निभाने वाले का चयन अभी नहीं किया गया है। लेकिन चैनल जल्द ही इससे जुड़े सभी प्लान्स का अनाउंसमेंट करने वाला है।
अनाउंसमेंट के बाद देखी गई सरगर्मी
एंड टीवी हाल ही में अपने शो ‘अटल’ का प्रोमो रिलीज किया है और जल्द ही ये धारावाहिक छोटे पर्दे पर प्रसारित भी होने वाली है। जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन से लेकर उन घटनाओं पर भी नजर डाला जाएगा जिसकी वजह से वो राजनीति में आये और भारत निर्माण में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जिसने देश की नियति तय की और इसे वैश्विक मंच पर एक नई पहचान पहचान दिलाई।
ख़ास है कहानी में ?
इस शो में ये भी दिखाया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्णायक कार्यों से इतिहास के पन्नों में अपना नाम अंकित किया और ऐसी अतुलनीय विरासत छोड़कर गए, जिसने अपार कामयाबी और प्रगति के एक युग को परिभाषित किया। आपको बतादें कि इस शो के अनाउंसमेंट के बाद लोगों के बीच काफी सरगर्मी देखी जा रही है। इस शो के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन और जवानी का किरदार निभाने वाले का चयन अभी नहीं किया गया है। लेकिन चैनल जल्द ही इससे जुड़े सभी प्लान्स का अनाउंसमेंट करने वाला है।