श्री माता मनसा देवी में सृष्टि ज्योतिष संस्थान द्वारा निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन

Astro Camp By Mata Mansa Devi Committee
पंचकूला: 10 जून, 2023: (कार्तिका सिंह/अर्थ प्रकाश):: कल 11 जून को सृष्टि ज्योतिष संस्थान द्वारा श्री माता मन्सा देवी भण्डारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट (ग्रेन मार्किट) के सहयोग से एक निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन श्री माता मन्सा देवी ग्रेन मार्किट भण्डारे के अंदर किया जा रहा है। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जो बिलकुल निशुल्क है।
सृष्टि ज्योतिष संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा अथवा संस्थापक आचार्य वीना शर्मा ने बताया कि इस कैंप में ( दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल अथवा विभिन्न राज्यों से ज्योतिषाचार्य पधारे है, जो आपकी समस्याओं का समाधान निशुल्क करेंगे, आप समय पर पहुँच कर ज्योतिष विद्या का लाभ उठायें। आप सभी सादर आमंत्रित है।
Related News
Aaj Ka Panchang, 1 April 2025 : आज दमनक चतुर्थी और नवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
Tuesday, 01 Apr, 2025
Horoscope Today 01 April 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल
Monday, 31 Mar, 2025