Haryana : ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ अपने संस्कार व संस्कृति को बचाए रखने में कर रही सराहनीय कार्य: अनिल विज
'Association of Haryana in Australia' doing commendable work
'Association of Haryana in Australia' doing commendable work : चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘अपनी धरती से इतनी दूर आकर डॉलर की चमक के बावजूद संस्कार और संस्कृति को बचाए रखना बहुत ही सराहनीय कार्य है और इसमें ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ बखूबी कार्य कर रही है’’। श्री विज ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी शहर में ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ संस्था के अध्यक्ष श्री सेवा सिंह के निमंत्रण पर उनके घर में आयोजित एक गेट-टू-गेदर में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को बचाए रखने के लिए ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ बेहतरीन कार्य कर रही है और ये एक अच्छी पहल है। आस्ट्रेलिया में अपनी संस्कृति के अनुरूप तीज-त्योहारों को मनाने का कार्य हो रहा है ताकि आने वाली पीढिय़ों को अपने संस्कारों और संस्कृति से रूबरू करवाया जा सकें और वे भी इसी प्रकार से भविष्य में अपने तीज-त्योहारों को मनाते रहें।
एसोसिएशन ने कोविड के दौरान किया लोगों का सहयोग
श्री विज ने कहा कि इस प्रकार की एसोसिएशन बनाने से अपने देश और अपने प्रदेश के साथ-साथ समय-समय पर यदि कोई दिक्कत आती है तो एसोसिएशन के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं जैसा कि एसोसिएशन ने कोविड के दौरान लोगों का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भी ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ ने हरियाणावासियों की मदद की, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ आपसी भाईचारें को बढावा दे रही है और हरियाणावी संस्कृति की जडें सींचने का कार्य रही है। इस दौरान ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ के अध्यक्ष सेवा सिंह ने एसोसिएशन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रही है और हरियाणवी संस्कृति को बढावा देने के लिए आस्ट्रेलिया में विभिन्न कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी एसोसिएशन ने हरियाणा में स्थित विभिन्न खेल संगठनों व सस्थाओं को खेल उपकरण इत्यादि देने के साथ-साथ कोविड के दौरान आई आपदा से निपटने में भी सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आग्रह पर ऑस्ट्रेलिया से एक करोड रुपए के कांस्ट्रेटर, 2500 आक्सीमीटर और 3000 थर्मल गन भिजवाई गई थी। उन्होंने बताया कि हमारी एसोसिएशन के मेलबर्न, एडीलेट इत्यादि शहरों में चैप्टर हैं जिनके द्वारा हरियाणावी संस्कृति को बढावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
विज को किया सम्मानित
इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज को ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ के पदाधिकारी ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ विधायक रणधीर सिंह गोलन व विधायक हिपाल ढांडा को भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य तथा ‘एसोसिएशन ऑफ हरियाणा इन आस्ट्रेलिया’ के सदस्य भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...