Assembly elections: District sealed from 8 inter state border points, 12 static surveillance teams deployed

विधानसभा चुनावः 8 इंटर स्टेट बॉर्डर नाकों से जिला सील, 12 स्टेटिक सर्विलेंस टीम तैनात

Assembly elections: District sealed from 8 inter state border points, 12 static surveillance teams deployed

Assembly elections: District sealed from 8 inter state border points, 12 static surveillance teams d

डीसीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

District sealed from 8 inter state border points, 12 static surveillance teams deployed- पंचकूला। जिला पंचकूला की दो विधानसभा कालका व पंचकूला में 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में विभाग ने काफी तैयारी की है। जिला के साथ लगती सीमाओं को सील करने के लिए 12 स्टेटिक टीमों को तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार को डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें सुरक्षा प्रबंधों के बारे में दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसीपी सुरेंद्र कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एसीपी आशीष कुमार, एसीपी मनप्रीत सिंह सूदन (आईपीएस), एसीपी शुक्रपाल, इन्चार्ज इलेक्शन सेल राजकुमार, इन्सपेक्टर सिक्युरिटी अन्य सभी थाना व अपराध शाखा इंचार्ज मौजूद रहे ।

हिमाद्री कौशिक ने कहा कि राज्य भर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता का किसी प्रकार से उल्लंघन न हो इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहकर निगरानी करने बारे कहा। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को अपनी अपनी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि चुनाव को लेकर यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिला में एक स्पेशल टीम गठित की गई है। उन्होंने अधिकारियों से एरिया में नामजद, घोषित और बेल जंपरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को लेकर कड़ी निगरानी के लिए 8 इंटरस्टेट (बार्डर) नाके स्थापित किए गये हैं। जिन नाकों पर पुलिस की कड़ी निगरानी की जायेगी। साथ ही 12 स्टेटिक सर्विलेंस की टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन टीमों के द्वारा चुनाव को लेकर हर प्रकार की एक्टिविट की विडियोग्राफी की जायेगी। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने व सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।