Assembly Election-2022: BJP ने अब UP की इन सीटों पर भी खोले अपने पत्ते, देखें 91 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
Assembly Election-2022
Assembly Election-2022 : देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहा है| उनमें से एक उत्तर प्रदेश भी है| बतादें कि, मौजूद समय में यहां बीजेपी की सरकार है और यह बीजेपी एक बार फिर से यूपी की सत्ता में आने के लिए पूरी जदोजहद में है| बीजेपी की टक्कर सपा से है| फिलहाल, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी की 91 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है| देखें...