6 महीने से मेरा उत्पीड़न हो रहा... कांग्रेस आलाकमान ने नहीं की कोई कार्रवाई, महिला नेता ने IYC अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Assam YC President Angkita Dutta Harassing
Assam YC President Angkita Dutta Harassing: कांग्रेस की एक वरिष्ठ महिला नेता ने पार्टी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, मामला असम का है। जहां असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और सचिव वर्धन यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंगकिता दत्ता का कहना है कि, दोनों नेताओं द्वारा पिछले करीब 6 महीने से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। दोनों नेता उनसे गंदे और गलत तरीके से बात करते हैं। दत्ता ने कहा कि, उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी आलाकमान को भी की है, लेकिन अभी तक न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई और न कोई जांच समिति बनी है।
अंगकिता दत्ता ने आगे कहा कि, श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं। महिलाओं से बात कैसे की जाती है इन्हें नहीं पता है। श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव उनकी गरिमा को लगातार नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। जिससे मानसिक रूप से परेशान हो रही हैं। श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव उनसे ऐ लड़की, ये लड़की कहकर बात करते हैं। श्रीनिवास बीवी और वर्धन यादव बार-बार कहते हैं कि ये लड़की बदनाम हो चुकी है। दत्ता ने कहा कि, ऐसे लोग पार्टी और राज्य की राजनीति दोनों को बर्बाद कर रहे हैं।
ऐ लड़की वोदका पीकर मैसेज करती है क्या...
अंगकिता दत्ता ने बताया कि, अभी हाल ही में रायपुर अधिवेशन के दौरान श्रीनिवास बीवी ने उनसे बड़े गंदे ढंग से बात की। श्रीनिवास बीवी उनके पास आए और बोले- ऐ लड़की...तुम वोदका पीकर मैसेज करती है क्या..... दत्ता ने कहा कि, श्रीनिवास बीवी की इस ढंग की बात सुन वह हैरान रह गईं और सोचने लगीं कि ये आदमी आखिर किस तरीके से बात कर रहा है।
ट्विटर पर पोस्टर डाल परेशान कर रहे
अंगकिता दत्ता ने आगे कहा कि, वर्धन यादव और श्रीनिवास बीवी असम के मुख्यमंत्री के साथ के उनके पोस्टर बनाकर ट्विटर पर शेयर कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। बतादें कि, अंगकिता दत्ता ने एक पोस्टर स्क्रीनशॉट ट्विटर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ शेयर किया है और लिखा है- ''वर्धन यादव और श्रीनिवास बीवी इस तरह के पोस्टर बनाकर मुझे परेशान कर रहे हैं। ये लोग मुझे पार्टी से बाहर करना चाहते हैं। मेरी चार पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही हैं, लेकिन आज तक सीबीआई और ईडी अब तक मुझे डरा नहीं पाई हैं।''
राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया
इधर, अंगकिता दत्ता के अब खुलकर सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले के संज्ञान लिया है। आयोग ने (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और IYC सचिव प्रभारी वर्धन यादव द्वारा अंगकिता दत्ता के उत्पीड़न के मामले में जानकारी मांगी है।