कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार; असम से आई पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा, सियासी बवाल शुरू
Assam Police Arrested Pawan Khera
Assam Police Arrested Pawan Khera: कांग्रेस के जाने-माने नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। असम पुलिस ने पवन खेड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पवन खेड़ा की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से कहीं बाहर जा रहे थे और प्लेन में बैठने वाले थे।
बताया जाता है कि, असम के दीमा हसाओ ज़िले के हाफलोंग थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। वीरवार सुबह ही असम से पुलिस की टीम दिल्ली आने के लिए रवाना हुई थी। असम पुलिस का कहना है कि, उसने दिल्ली पुलिस को सारी जानकारी दी है और स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद वह पवन खेड़ा को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ असम ले जाएगी और आगे की बनती कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
इधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर जहां एक ओर सियासी बवाल शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हो रही है।
रणदीप सिंह बोले- पवन खेड़ा का क्या कसूर?
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है। पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे।
अशोक गहलोत बोले- इससे देश की बदनामी होगी
वहीं राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि पवन खेड़ा को प्लेन से जिस रूप से निकाला गया, इसकी जितनी निंदा करें वो कम है। ये घटना दुनियाभर में हमारे देश की बदनामी करवाएगी। देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तनाव, हिंसा बढ़ती जा रही है।
अखिलेश यादव ने बोला हमला
बतादें कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कांग्रेस के पक्ष में बोलते नजर आए। अखिलेश ने कहा कि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ जो किया गया वो निंदनीय है। इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे। ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था। BJP कानून नहीं मानती।