ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग कर लौट रहा था घर

Lucknow Accident News

Lucknow Accident News

लखनऊ। Lucknow Accident News: आंखों के सामने ही बेटे की तेज चीख और फिर शांत हो जाना। बाबू क्या हो गया, कुछ तो बोलो, लेकिन वह तो अचेत था। कुछ सेकेंड एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के लिए भारी पड़ गए। बेटे के साथ हुए हादसे से वह घबरा गईं थीं। दुर्घटना का शिकार हुए बेटे की मौत से गमगीन एएसपी श्वेता श्रीवास्तव कहती हैं कि वह सड़क की दूसरी पटरी पर टहल रही थीं। एकाएक कार ने बेटे को टक्कर मारी। बेटा मां कहकर चीखा। भागकर पहुंचीं तो वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था।

बाबू कहकर बेटे को आवाज दी, लेकिन वह दोबारा कुछ नहीं बोला। बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचीं, जहां डाक्टरों ने बताया कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। बेटा बिना कुछ बोले चला गया। श्वेता की हालत बिगड़ती देख परिवारजन उन्हें घर लेकर पहुंचे। ढांढस बंधाते हुए शांत कराया। जिसने भी घटना को सुना, सहम गया।

दोपहर करीब दो बजे जब नामिश का शव संजय गांधीपुरम के घर से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तो श्वेता लोगों से बेटे को छोड़ने की जिद करने लगीं। एएसपी बबिता सिंह, आईपीएस रुचिता चौधरी व अन्य ने समझाकर श्वेता को शांत कराया। श्वेता ने कहा कि मेरा बाबू मुझे अकेले छोड़कर चला गया। अब किसके सहारे जीवन कटेगा। कैसे रहूंगी। इस दृश्य से हर किसी की आंखें भर आईं।

पुलिस अधिकारी सांत्वना देने पहुंचे घर

एडीजी डीके ठाकुर, रेणुका मिश्रा, एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया, डीसीपी कासिम आब्दी, एएसपी अवनीश चंद्र श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अभय मिश्रा, डिप्टी एसपी आइपी सिंह, संजीव सिन्हा के अलावा नामिश के सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन और क्लास टीचर रोली समेत अन्य लोग पहुंचे।

बोला- लर्निंग है, डीएल पर मांगने पर नहीं दे पाया साक्ष्य

एडीसीपी पूर्वी सय्यद मो. अली अब्बास ने बताया कि देवश्री वर्मा और सार्थक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो दोनों ने कहा कि उनका लर्निंग बना है। दिखाने के लिए कहा गया तो वे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ इस मामले में भी धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वहीं, कार कानपुर के सर्राफ अंशुल वर्मा की है। अंशुल, आरोपित देवश्री वर्मा के चाचा हैं। कार कई दिनों से देवश्री के पास ही थी।

यह पढ़ें:

रेप पीड़िता पर सुलाह का दबाव बनाया, इनकार करने पर कुल्हाड़ी से काट डाला

पिता ने बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, नशेबाजी को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस बोली- जांच कर होगी कार्रवाई

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को HC से मंजूरी से श्रद्धालु गदगद, पहले से ब्लू प्रिंट तैयार, ऐसा होगा गलियारा