Asked for directions from a young man walking and then attacked him with bricks

पैदल जा रहे युवक से रास्ता मांगा फिर किया ईंटों से हमला

Asked for directions from a young man walking and then attacked him with bricks

Asked for directions from a young man walking and then attacked him with bricks

Asked for directions from a young man walking and then attacked him with bricks- पंचकूला। गांव हरिपुर में रास्ता देने को लेकर हुई मामूली बहस खूनी झड़प में बदल गई। बाइक सवार 4 युवकों ने दो भाइयों पर ईंटों से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसमें उनके सिरों में चोटें आई और एक युवक की बाजू टूट गई। घायलों को लोगों ने सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत स्थिर बताई गई।

हरिपुर की गली नंबर 9 में  रह रहे पीड़ित मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 2 में चार की दुकान लगाता है। बुधवार की शाम करीब 8 बजे वह अपने घर लौट रहा था। वह हरिपुर पहुंचा तब सामने से एक मोटरसाइकिल आई जिस पर चार युवक सवार थे। चालक ने उसे साइड में होने को बोला तो उसने कहा कि जगह पड़ी है साइड से निकल जाओ। यह सुनते ही चारों लडक़े मोटरसाइकिल से उतरे उसके साथ गालीगलोच करने लगे और पीटना शुरू कर दिया।

इस बीच उसका ममेरा भाई अनिल वहां आ गया। हमलावरों ने ईंट उठा कर दोनों के सिर पर वार किए। उसकी बाजू पर भी ईंट दे मारी। मुकेश ने कहा कि उसके सिर से खून बहने लगा और वह नीचे गिर गया। मामा के लडक़े अनिल के सिर पर भी चोटें आई। हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मामा के लडक़े अनिल ने उसके भाई छोटे भाई विनोद को फोन किया जिसके बाद दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 190, 115 (2), 117 (2), 315 (3) के तहत केस दर्ज कर हमलावरों की पड़ताल की। पीड़ित मुकेश ने कहा कि वह हमलावरों के सामने आने पर उन्हें पहचान सकता है।