rape on the pretext of marriage: आसिफ ने करन बनकर पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

rape on the pretext of marriage: आसिफ ने करन बनकर पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

rape on the pretext of marriage: आसिफ ने करन बनकर पहले महिला से की दोस्ती

rape on the pretext of marriage: आसिफ ने करन बनकर पहले महिला से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर कि

rape on the pretext of marriage: हल्द्वानी की तलाकशुदा महिला से युवक ने नाम बदलकर दोस्ती की। इसके बाद कई बार उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी के पिता, चाचा को धमकी दी। महिला ने देहरादून एसएसपी को शिकायत दी कि पति से तलाक के बाद करन नाम के युवक से जान पहचान हुई।

झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उसे देहरादून लेकर आया और यहां भी उसने दुष्कर्म(rape on the pretext of marriage) किया। कुछ दिन बाद पता चला कि उसका नाम करन नहीं बल्कि आशिफ अहमद है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।