ASI on charges of taking bribe of Rs.5000. filed a case against

5000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में ए.एस.आई. के खिलाफ केस दर्ज

Rishwat

ASI on charges of taking bribe of Rs.5000. filed a case against

ASI on charges of taking bribe of Rs.5000. filed a case against : चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान आज थाना तपा जि़ला बरनाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) किरनजीत सिंह (499/बरनाला) को 5000 रुपए की रिश्वत लेने और अन्य 5000 रुपए की माँग करने के दोष अधीन रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया गया है।

भदौड़ निवासी की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज / Case registered on the complaint of Bhadore resident

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पुलिस मुलाजि़म के खि़लाफ़ प्रवीन कुमार निवासी भदौड़, बरनाला की शिकायत पर रिश्वत लेने के दोष अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्धी मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी।

समझौते की कॉपी देने के बदले मांगे थे 10,000 रुपए / 10,000 rupees were demanded instead of giving a copy of the agreement

विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उसके खि़लाफ़ थाना सदर तपा (Thana Sadar Tapa) में दर्ज एक मुकदमे में हुए समझौते की कॉपी देने के बदले उक्त पुलिस मुलाजि़म ने उससे 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी और मौके पर ही रिश्वत के तौर पर 5000 रुपए ले लिए। उन्होंने आगे दोष लगाया कि दोषी ए. एस. आई. रिश्वत के बकाया 5000 रुपए की माँग कर रहा है और उसने सारी बातचीत को सबूत के तौर पर रिकार्ड कर लिया।

थाना पटियाला में हुआ मुकदमा दर्ज  / Case registered in police station Patiala

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने आनलाइन शिकायत (online complaint) में लगाए गए दोषों की जांच की और दोषी पुलिस मुलाजि़म को शिकायतकर्ता से 5000 रुपए की रिश्वत लेने और अन्य 5000 रुपए मांगने के दोष अधीन दोषी पाये जाने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया और इस मामले की आगे जांच जारी है।

 

ये भी पढ़ें ...

नगर कौंसिल खन्ना व बिल्डिंग मालिक की लापरवाही के कारण एक मजदुर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें ...

सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलन पैनल, मंत्री अमन अरोड़ा ने दिए एनओसी प्रक्रिया तेज करने के आदेश