Ashutosh Gangal, General Manager
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मण्डल के चांदपुर सियाऊ- बिजनौर- नजीबाबाद- धामपुर-सेक्शन का किया निरीक्षण

उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मण्डल के चांदपुर सियाऊ

आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मण्डल के चांदपुर सियाऊ

दिल्ली। आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मण्डल के चांदपुर सियाऊ- बिजनौर- नजीबाबाद- धामपुर-सेक्शन का किया निरीक्षण


• सेक्शन पर यात्री सुविधाओं तथा रेलवे के विकास कार्यो का जायजा किया
 


​श्री आशुतोष गंगल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने आज दिनांक 14.02.2023 को ने मुरादाबाद मण्डल के गजरौला- चांदपुर सियाऊ-बिजनौर-नजीबाबाद - मुरादाबाद सेक्शन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर श्री अजय नन्दन, मण्डल  रेल प्रबंधक मुरादाबाद तथा अन्य अधिकारिगण भी उपस्थित थे।


महाप्रबंधक ने मण्डल के गजरौला सेक्शन से निरीक्षण प्रारंभ किया तथा चांदपुर सियाउ के मध्य ब्लॉक सेक्शन में रेल पथ, ओ.एच. ई., सिगनल सिस्टम का निरीक्षण करते हुए चांदपुर सियाऊ पहुंचे। महाप्रबंधक ने चांदपुर सियाऊ रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक ने चांदपुर सियाऊ स्टेशन पर यहां  इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग होने के लिए  बन रही नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया तथा मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नन्दन एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों ने महाप्रबंधक महोदय को स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों तथा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के चल रहे कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।


श्री आशुतोष गंगल ने सेक्शन पर यात्री सुविधाओं तथा मण्डल पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण  तथा समीक्षा कर कार्यों को समय  पर पूर्ण करने का निर्देश दिये ।