जिला पुलिस के हाथों आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सम्मानित
जिला पुलिस के हाथों आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सम्मानित
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान की जागरूकता के लिए बिलासपुर जिला पुलिस औऱ मेवरिक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रिवर व्यू में वॉक विथ अस जीरो टॉलरेंस अगेन्स्ट वुमेन्स क्राइम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बढ़ाइये एक कदम नारी शक्ति की ओर इस कार्यक्रम में एसएसपी पारुल माथुर ने शहर की सक्रिय समाजसेवी संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, दीपमाला कश्यप, आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, सचिव अरुणिमा मिश्रा, गोविंद रॉय, मुरारी धीवर, हिमांशु कश्यप, ईश्वर मंगलानी व मेवरिक फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।