Ashirwad scheme portal will bring transparency in the system
BREAKING

Punjab: आशीर्वाद स्कीम पोर्टल से सिस्टम में आयेगी पारदर्शिता: डॉ. बलजीत कौर  

Ashirwad scheme portal will bring transparency in the system

Ashirwad scheme portal will bring transparency in the system

Ashirwad scheme portal will bring transparency in the system- मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अशीर्वाद स्कीम का लाभ लेने की प्रक्रिया और अधिक आसान बनाते हुए ऑनलाईन पोर्टल  https://ashirwad.punjab.gov.in की शुरुआत की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग की लड़कियों के विवाह के समय वित्तीय सहायता दी जाती है।

जिसके लिए कागज़ी कार्यवाही में काफ़ी समय लग जाता था। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के मंतव्य के लिए ऑनलाईन पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिससे जहाँ लोगों का कीमती समय बचेगा, वहीं बहुत कम समय में लाभार्थी को वित्तीय सहायता भी प्राप्त हो जायेगी और इसके साथ ही सिस्टम में पारदर्शिता आयेगी।  

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार अब आवेदनकर्ता https://ashirwad.punjab.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब कोई भी अशीर्वाद स्कीम की फाइल दफ़्तर में या सेवा केंद्र में प्राप्त नहीं की जायेगी।  

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता द्वारा विवाह से एक महीना पहले आशीर्वाद स्कीम पोर्टल पर आवेदन किया जाये। यदि कोई आवेदनकर्ता इस समय के दौरान आवेदन नहीं कर सका, तो वह विवाह के बाद एक महीने के अंदर-अंदर आवेदन कर सकता है। इस समय के बाद पोटल पर आवेदनकर्ता द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार योग्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता निर्धारित समय के अंदर ही आवेदन करें, जिससे समय पर लाभ प्राप्त कर सके।  

कैबिनेट मंत्री ने आवेदनकर्ताओं से अपील की कि वह पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसी प्राईवेट साईबर कैफे पर पैसे देकर आवेदन करने की बजाय सम्बन्धित जि़ला सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक अफ़सर के दफ़्तर में जाएँ, जहाँ उनको यह सुविधा मुफ़्त मुहैया करवाई जायेगी।