ज्ञानवापी मस्जिद कयामत तक मस्जिद ही रहेगी: ओवैसी ने नारा-ए-तकबीर कहते हुए मुसलमानों से लिया यह वादा, देखिये खबर
Asaduddin Owaisi on Gyanvapi Mosque
Gyanvapi Masjid Case: उत्तर प्रदेश में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने को लेकर कोर्ट की तरफ से तीन दिन चला सर्वे सोमवार को पूरा हो गया| वहीं, इस बीच एक बड़ी बात सामने आई| बताया गया कि, ज्ञानवापी मस्जिद में अंतिम दिन के सर्वे में 'शिवलिंग' मिली है और कोर्ट की तरफ से शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील कर दिया गया है| बतादें कि, ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' मिलने की बात से जहाँ हिन्दू पक्ष में खुशी की लहर दौड़ी तो वहीं इस पूरे मामले पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बड़ा बयान सुनने को मिला
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक सभा के दौरान कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और यह कयामत तक मस्जिद ही रहेगी। ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी का हाल बाबरी मस्जिद की तरह नहीं होने दिया जाएगा। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब मैं 19-20 साल का था तब मुझसे बाबरी मस्जिद को छीन ले गया| लेकिन अब हम अपने 19 -20 के बच्चों के सामने किसी भी मस्जिद को नहीं खोने वाले| ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से 'नारा-ए-तकबीर' कहते हुए वादा लिया कि अब हम कोई मस्जिद नहीं खोएंगे| ओवैसी ने मुस्लिम लोगों से कहा कि उन्हें पैगाम जाना चाहिए कि हम किसी भी मस्जिद को अब हरगिज खोने वाले नहीं है क्योंकि हम उनके फरेव और हथकण्डों को जान चुके हैं| मस्जिद हैं और कयामत तक रहेंगी|
असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद पर बोलते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद, मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी जब तक अल्लाह इस दुनिया को रखेगा| कयामत तक ज्ञानवापी मस्जिद, मस्जिद रहेगी| ओवैसी ने मुस्लिम लोगों से कहा कि अब हमारा काम ये है कि हम अपनी मस्जिदों को आबाद रखें| अगर हम अपनी मस्जिदों को आबाद रखेंगे तो ये शैतानी ताकतें जो हमें हमारी तहजीब से महरूम करना चाहती हैं| इन्हें पैगाम जाएगा कि अब दोबारा भारत का मुसलमान मस्जिद खोने को तैयार नहीं है|
#ज्ञानवापी मस्जिद थी, और क़यामत तक रहेगी इंशा’अल्लाहpic.twitter.com/stNp8gneyl
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 16, 2022