असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया गंभीर आरोप, मुसलमानों से वक़्फ़ छीनने की हो रही है कोशिश

असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया गंभीर आरोप, मुसलमानों से वक़्फ़ छीनने की हो रही है कोशिश

असदुद्दीन ओवैसी ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक बिल संसद में पेश होने के बाद इसे असंवैधानिक करार दिया।

 

Asaduddin Owaisi: वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर विचार करने वाली जेपीसी की रिपोर्ट गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा मैं पेश की गई और इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने इसे लेकर भारी हंगामा किया। विपक्षी दलों का आरोप है कि उनकी असहमति को रिपोर्ट के साथ नहीं जोड़ा गया। इसके अलावा ए आई एम आई एम(AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस रिपोर्ट का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया।

 

ओवैसी ने लगाए गंभीर आरोप

 

एआइएमआइएम पार्टी के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक बिल संसद में पेश होने के बाद इसे असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वक़्फ़ को बचाने के लिए नहीं बल्कि मुसलमान से वक़्फ़ को छीनने के लिए विधेयक लाया जा रहा है। वक़्फ़ को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है, हम इसकी आलोचना करते हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि यह बिल संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 29 का उल्लंघन करता है और हम इस बिल की निंदा करते हैं।

 

समाजवादी पार्टी ने भी लगाए आरोप

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के संबंध में कहा कि बिल के संबंध में हमारा सुझाव पूरी तरह से अनदेखा किया गया। आज देश के सामने किसानों और रोजगार की समस्या है इन पर से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का बिल लाया गया है। इस बजट में हमारे किसानों के लिए कुछ भी नहीं है इस बजट पर चर्चा ना हो इसलिए यह बिल लाया गया है हमने इस बिल का विरोध ही नहीं बल्कि बहिष्कार कर दिया है।