सरकार बनते ही कच्ची कॉलोनी पक्की करेंगे: प्रेम गर्ग

सरकार बनते ही कच्ची कॉलोनी पक्की करेंगे: प्रेम गर्ग

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

कांग्रेस और भाजपा ने कालोनी के लोगों वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया-सुरेंद्र राठी

पंचकूला। Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी की ओर से राजीव कालोनी में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह पहुंचे। उनके साथ पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी और पंचकूला से पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने आम आदमी पार्टी को जीतने का संकल्प लिया। प्रेम गर्ग ने कहा कि कालोनी में रहने वाले लोग भाजपा और कांग्रेस की नीतियों के कारण नारकीय जिंदगी जी रहे हैं। सुरेंद्र राठी ने कहा कि इन कालोनी के लोगों के पुनर्वास के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कोई कदम नहीं उठाया। इन कालोनी के लोगों को एक वोट बैंक के तौर पर प्रयोग करते हैं और छोड़ देते हैं। कभी भी उनकी सुविधा के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया। सुरेंद्र राठी ने कहा कि कालोनी में रहने वाले लोग स्वच्छ पानी, बिजली, सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, गलियों का कभी निर्माण नहीं होता। हर चुनाव में उनके लिए बड़े-बड़े वायदे लेकर कांग्रेस और भाजपा आती है और उसके बाद चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं। इस बार जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है और इन्हें यहां से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

इस मौके पर एस सी सेल के प्रधान विनोद कुमार महिला प्रधान पूजा शर्मा सुनील चौहान ललित मोहन कश्मीर कौर जस्सी लुबना युवा सचिव विनोद कुमार  कुलदीप सिंह एडवोकेट अमरदीप कौर वीना रानी

यह भी पढ़ें:

ब्रिगेडियर से गई 4 करोड़ 20 लाख ठगी के मामले में पाकिस्तान बॉर्डर से 2 आरोपी गिरफ्तार

राहुल गांधी ने हाथ मिलाते हुए परविंदर परी से की चुनावी चर्चा, नारायणगढ़ के मंच से परी का बढ़ा गए कद

राहुल गांधी ने शैलजा का हाथ पकड़ हुड्डा के हाथ से मिलाया; लोगों के सामने 'ऑल इज वेल' का संदेश, दिखाया- पार्टी में गुटबाजी नहीं