सरकार आते ही अग्रवाल सभा में होगी लोकतंत्र की बहाली - चंद्रमोहन

सरकार आते ही अग्रवाल सभा में होगी लोकतंत्र की बहाली - चंद्रमोहन

Democracy will be restored in Agrawal Sabha

Democracy will be restored in Agrawal Sabha

अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में चंद्र मोहन के समर्थन में हुई जनसभा 

अग्रबंधुओ ने चंद्र मोहन को दिया समर्थन 

पंचकुला, 29 सितंबर। Democracy will be restored in Agrawal Sabha: पंचकूला से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन के समर्थन में विधानसभा में जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्तिय लक्ष्मण दास गोयल और कृष्णा अग्रवाल नन्हा द्वारा अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के तौर पर पूर्व सांसद संगरूर विजेंद्र सिंगला, अशोक भूवनीवाला, अंजलि बंसल ने भाग ले कार्यक्रम में अपने विचार रखें और चंद्रमोहन के समर्थन की अपील की।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचकूला में अग्रवाल भवन पर चंद सत्ताधारियों का पिछले कई सालों से कब्जा है। कई वर्षो से अग्रवाल सभा में सत्ताधारियो द्वारा एक ही  प्रधान मनोनित है। अग्रवाल सभा के चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं, उनकी मांग है कि सत्ता परिवर्तन होने पर पंचकूला अग्रवाल सभा में भी लोकतंत्र की बहाली की जाए। चंद्रमोहन ने सभा को संबोधित करते सदस्यों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार आते ही अग्रवाल सभा के चुनाव करवाए जाएंगे, सभा में लोकतंत्र की बहाली को जायेगी।

कार्यक्रम को चंद्र मोहन के पुत्र सिद्धार्थ तथा शताक्षी ने भी संबोधित किया। शताक्षी ने कहा कि वह गर्ग परिवार की बेटी हैं और समाज के लोग उनका परिवार है।
इस कार्यक्रम में भावना गुप्ता, सुनीत सिंगला, जॉनी बंसल, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण, अमन गोयल, रजनीश जैन, विपिन बंसल, अनिता बंसल, रजनीश सिंगला, संजीव गोयल, पवन जैन, विजय बंसल, दीपक बंसल, नवीन बंसल, सीताराम गोयल, मदन गोयल, पवन बंसल, भीम सेन तथा दर्शन बंसल, शैफाली गोयल, दीपशिखा गोयल, स्वामी सिंगला, सीता गोयल, किरण बंसल, भारती देवी, प्रवीण गुप्ता, धर्मवीर हैप्पी, मनोज अग्रवाल, तेजिंदर गोयल, मंथन अग्रवाल, नितिन सिंगला, आशु बंसल, अमरीश, बलबीर, ओम प्रकाश तथा बाल कृष्ण द्वारा तथा कई गणमान्य व्यक्ति सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। 

29 सितम्बर रविवार को चन्द्रमोहन ने  सेक्टर 5,  सेक्टर 17, सेक्टर 8,  सेक्टर 9, महेशपुर, सेक्टर 21 सेक्टर 2, सेक्टर 20, माता मनसा देवी बस स्टैंड, रैली, सेक्टर 12ए, राजीव कॉलोनी  व सेक्टर 16 में कई जनसभाएं और चुनाव प्रचार किया। इस दौरान विभिन्न पार्टियों से सैकड़ो लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए चंद्र मोहन को समर्थन देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:

प्रदेश में कांग्रेस ने नियुक्त किए 13 स्टेट मीडिया कोरडिनेटर

हरियाणा चुनाव से पहले BJP की बड़ी कार्रवाई, 8 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखिए पूरी लिस्ट

गुंडाराज और क्षेत्रवाद हैं कांग्रेस शासन की पहचान, भर्ती रोको गैंग बनाकर युवाओं की भर्ती में लगाई अड़चनें : शेखावत