फ्री होल्ड होते ही कई गुणा दाम पर बिकने लगी सीएचबी की प्रॉपर्टी
- By Vinod --
- Tuesday, 19 Apr, 2022
As soon as the free hold was held, the CHB property started selling at many times the price.
सीएचबी को संपत्तियों से कुल 3.67 करोड़ राजस्व मिला
चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने जैसे ही अपनी संपत्तियों को फ्री होल्ड किया है,खरीददार अच्छी कीमत देकर उसे खरीदने को तैयार हो गए हैं। फ्री होल्ड करते ही संपत्तियां दोगुणे या इससे भी ज्यादा गुणा दाम पर बिकने लगी हैं। ये संपत्तियां पहले लीज होल्ड पर होती थी और इन्हें बेचने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जैसे ही इन्हें लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने का सीएचबी की ओर से ऐलान हुआ, लोग धड़ाधड़ इन्हें खरीदने को आने लगे। सीएचबी को आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों से कु ल 3.67 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। फरवरी 2022 में लीज होल्ड होने की वजह से सेक्टर-51ए की एक व्यावसायिक संपत्ति को कोई 44 लाख रुपये में खरीदने को तैयार नहीं था, लेकिन डेढ़ महीने बाद जैसे ही ये संपत्ति फ्री होल्ड हुई, सीएचबी ने इसे 80 लाख से ज्यादा में बेचा है। अन्य संपत्तियां भी कई गुना ज्यादा दाम पर बिकी हैं।
सीएचबी ने इस बार छह आवासीय के साथ 10 व्यावसायिक संपत्तियों को भी फ्री होल्ड पर बेचने के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में रखा था। इसमें से सिर्फ एक आवासीय और चार व्यावसायिक संपत्तियों को बेचने में विभाग सफल रहा है। फ्री होल्ड पर ई-टेंडरिंग के चलते बोर्ड को सभी संपत्तियों के लिए अच्छे रिस्पांस की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
हालांकि व्यावसायिक संपत्तियां फ्री होल्ड होने की वजह से अपने पुराने दाम से लगभग दोगुने दाम पर बिकी हैं। फ्री होल्ड होते ही सीएचबी ने इनका आरक्षित मूल्य भी दोगुना कर दिया था। आवासीय संपत्तियों में सेक्टर-38 का ईडब्ल्यूएस फ्लैट 26 लाख रुपये में बिका है। चारों व्यावसायिक संपत्तियां सेक्टर-51ए की थी, जिनमें से दो का आरक्षित मूल्य 80 लाख और दो का 90 लाख रुपये था। इनमें से दो पहली बार नीलामी के लिए रखे गए थे, जबकि फरवरी 2022 में नीलामी के लिए रखे गए थे लेकिन लीज होल्ड होने की वजह से किसी ने रुचि नहीं दिखाई थी। उस समय इनका आरक्षित मूल्य 44 लाख और 53 लाख रुपये था। फ्री होल्ड होने के बाद इनका आरक्षित मूल्य 80 लाख और 90 लाख रुपये हो गया। हालांकि इस दाम पर भी ये दोनों संपत्तियां बिक गई हैं।
आईटी पार्क में फ्री होल्ड बेस पर 4.5 एकड़ का रेजिडेंशल प्लॉट बेचेगा सीएचबी
इहाउसिंग बोर्ड ने राजीव गांधी टेक्नालॉजी पार्क में 4.5 एकड़ रेजिडेंशल प्लॉट बेचने का नोटिस जारी किया है। आईटी पार्क में इस प्लाट का नंबर 12 है। फ्री होल्ड बेसिस पर निकाले गए इस रेजिडेंशल प्लॉट को ई-टेडर के जरिए सीएचबी बेच रहा है। जिसके लिए विभिन्न शर्तें रखी गई हैं। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 30 अप्रैल को रेजिडेंशल साइट्स बेचने को लेकर बोली दाताओं की मीटिंग रखी है, जिसमें विभिन्न सुझाव मांगे जाएंगे। यह मीटिंग यूटी गेस्ट हाउस सेक्टर-6 के कांफ्रेंस हॉल सुबह 11 बजे होगी। इच्छुक व्यक्ति या पार्टिंया इस मीटिंग में शामिल हो सकती हैं। बोल दाता अगर इस प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहता है तो उसे सीएचबी की वेबसाइट पर 222.ष्द्धड्ढशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ पर विजिट करना होगा। साइनअप करने के लिए ईमेल आई और मोबाइल नंबर डालना जरूरी होगा।