पृथला विधायक नयनपाल रावत के निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान करते ही तालियों की गडगडाहट से गूंजा पांडाल

पृथला विधायक नयनपाल रावत के निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान करते ही तालियों की गडगडाहट से गूंजा पांडाल

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

 क्षेत्र की जनता ही मेरी टिकट, जनता ही मेरा भगवान : नयनपाल रावत

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल व भाजपा प्रत्याशी पर जमकर साधा निशाना

दम है तो पृथला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को जिताकर दिखाएं

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Haryana Assembly Election 2024: पृथला विधायक नयनपाल रावत ने चंदावली में आयोजित महापंचायत में उमडी भीड के सामने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने का ऐलान किया। इसके साथ ही तालियों की गडगडाहट गूंज उठी। नयनपाल रावत तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है। महापंचायत में ही इलाके के लोगों ने चुनाव में नयनपाल रावत को आर्शीवाद देकर आर्थिक व वाहनों की मदद भी की।

खराब मौसम के बावजूद चंदावली में हजारों की संख्या में लोग ढोल नंगाडों के बीच विधायक नयनपाल रावत की ओर से बुलाई गई महापंचायत में पहुंचे। इलाके के पंच सरपंचों के अलावा मौजिज लोगों ने पंचायत को संबोधित कर नयनपाल रावत का चुनाव में तन मन धन से साथ देने का भरोसा दिलाया। रावत ने भारी संख्या में लोगों के पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि सरदारों मैं राजनीति करना नहीं जानता। मैं मन का काला नहीं हूं। मैं पेट का भी साफ हूं और जेब का भी साफ हूं। ये देश कहीं न कहीं मोदी के लिए बना। मोदी की बजह से लोकसभा चुनावों में मैंने कृष्णपाल गुर्जर को जिताने के लिए लोगों को पैर पकडे, हाथ जोडे। जबकि ये पृथला क्षेत्र में पैर भी नहीं रख सकते थे। किसी भी हालत में जीत नहीं पाते। लेकिन मैंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के प्रयास किए।

Haryana Assembly Election 2024

विधायक रावत ने भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति कृष्णपाल गुर्जर को करप्शन पाल व भ्रष्टाचारी बताते हुए कभी टोल प्लाजा पर धरना देता था तो कभी किसान आंदोलन में जाकर भाजपा पर प्रहार करता था, आज उसे ही भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है। विधायक नयनपाल रावत ने केंद्रीय राज्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दम है तो वे भाजपा प्रत्याशी को पृथला विधानसभा से जिता दें तो मान जाएंगे, इस बार क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक जब्त कराकर सबक सिखाएगी। मैंने निष्पक्ष रूप से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी की मदद की, अन्यथा पृथला से वो 50 हजार वोटों से हारते। 

10 को नयनपाल करेंगे नामांकन  उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  आगामी 10 तारीख को पृथला विधानसभा से जीत का पर्चा भरूंगा। उन्होंने कहा मैं पैसे लेकर टिकट देने वालों में में नही हूं। पैसे अगर दूंगा तो अपनी क्षेत्र की जनता को मदद के लिए। 

 पृथला परिवार की 36 बिरादरी इस युद्ध को जीतने जा रही है। 24 घंटे मेरे दरवाजे लोगों के लिए खुले रहे। फिर भी कोई कमी रह गई हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। अबकी बार क्षेत्र की जनता ने जिताया तो इन गद्दारों के बहकावे में आने वाला नही हूं। भारतीय जनता पार्टी ने जैसे टिकटें बांटी है, कोई भी पार्टी बहुमत नहीं बना सकती।  उन्होंने कहा कि टेकचंद शर्मा को टिकट देते ही बीजेपी की एक सीट तो कम हो गई समझ लो। भाजपा के पास केवल टिकट है , जनता उनके पास नही। पहले भी जनता की सेवा करी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। पूरे हरियाणा में आपको नयनपल जैसा विधायक, सेवक और नेता नही मिलेगा। आजीवन पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी का, जनता का ऋणी रहूंगा। आजाद हूं आजाद लडूंगा। 

Haryana Assembly Election 2024

महा पंचायत में शशिबाला तेवतिया ने भी उनके समर्थन में आकर कहा कि आज गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी यहां पहुंची है। युवाओं की ऊर्जा देखते ही बनती है। चंदावली की यह धरती इतिहास रचने वाली धरती है। नयनपाल पहले भी सत्य बोलता था आज भी सत्य बोलता है। हंसराज कपसिया मुजेडी ने कहा कि इतनी गर्मी में जो इतने दल, बल और जोश के साथ एकत्रित हुए हैं, साबित कर दिया है कि पहले की तरह इस बार भी विजयी बनाकर भेजने। मोहना से दानी सरपंच ने कहा कि नायनपाल रावत पूरे 5 साल क्षेत्र में सेवक बनकर रहे है। तन, मन, धन सभी जनता को समर्पित कर दिया। अपनी पिता तुल्य सरदारी को सदैव मान सम्मान दिया। 36 बिरादरी का नेता है नयनपाल रावत। कुलदीप पंडित भनकपुर, देशराज शास्त्री, प्रथम सरपंच अलावलपुर एवं  ओमपाल जवां ने भी अपना समर्थन दिया। जनौली से बालकराम शास्त्री ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो पहले निर्णय किया है उसी को दोहराएंगे। कोली समाज से प्रभु मास्टर ने पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का भरोसा दिया। विष्णु सरपंच गांव जवां ने कहा कि ऐसा विधायक न हुआ है न होगा। नयानपाल रावत की आंधी में सभी बड़े वृक्ष टूट जायेंगे। जाटों में नयनपाल के लिए बहुत प्यार। अबकी बार एक लाख पार करवाएंगे।

ललित सरपंच मांदकौल ने कहा कि पृथला 2024 में फिर नयनपाल को अपना विधायक देखना चाहता है। ब्राह्मणों के सभी 16 गांव नयनपाल के साथ है। सरूरपुर ग्राम पंचायत सरपंच साजिद ने कहा कि हमारी टिकट जनता के हाथ में। हर वर्ग को दिया मान सम्मान। तन, मन, धन से विधायक के साथ। सभी सरपंच साथी मिलकर जिताएंगे।

यह भी पढ़ें:

पहली सूची के साथ कांग्रेस में हुड्डा की घेराबंदी शुरू, गोहाना, बहादुरगढ़ समेत कई जगह प्रत्याशियों का विरोध

कांग्रेस ने पहली सूची में गैर जाट राजनीति काटने का किया प्रयास,पहले सूची में जाट व एससी को सर्वाधिक टिकट

आप व कांग्रेस गठबंधन की घोषणा कल, पांंच सीटों पर लड़ेगी आम आदमी पार्टी!