रंजीता मेहता ने जैसे उठाया गोद में, तो खिलखिला उठा बच्चा
रंजीता मेहता ने जैसे उठाया गोद में, तो खिलखिला उठा बच्चा
पंचकूला 16 मई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की नवनियुक्त मानद महासचिव रंजीता मेहता ने परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला का निरीक्षण किया। इस दौरान शिशुगृह के कार्यों के बारे में परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा की और शिशुगृह में नन्हें मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट ली। बच्चों को अपनी गोद में लेकर उनसे दुलार किया। रंजीता मेहता ने जैसे ही बच्चे को गोद में उठाया, तो बच्चा खिलखिला उठा। रंजीता मेहता ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के पालन पोषण और रख रखाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उन्हें बच्चों की सेवा करने का अवसर मिला है इसलिए बच्चों की सेवा कर पुण्य कमाएं। मानद महासचिव रंजीता मेहता ने एक बार फिर अपने बाल कल्याण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि बच्चों का कल्याण ही उनका मुख्य उद्देश्य है और बच्चों के कल्याण के लिए तमाम तरह की योजनाएं और कार्य भविष्य में किए जाएंगे ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि हर योजना का लाभ हर उस अंतिम बच्चे तक पहुंचे जिसके पास संसाधनों की कमी है। परिषद प्रदेश के सभी बच्चों के सपनों की उड़ान को पूरा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ईमानदारी और पारदर्शिता की नीति परिषद के हर कार्य में बरती जाएगी।