अरविंद केजरीवाल को मिलते रहेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी पुष्टि

arvind kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी से बुरी तरह हारने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को Z कैटेगरी सिक्योरिटी मिलती रहेगी। यह सिक्योरिटी मुख्यमंत्री या बड़े पद पर बैठे लोगों को दी जाती है, लेकिन गृह मंत्रालय ने फिलहाल अरविंद केजरीवाल के लिए Z कैटिगरी की सुरक्षा को बरकरार रखा है और इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया। पंजाब में केजरीवाल के लंबे काफिले को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया की सुरक्षा पहले की तरह जारी रहने वाली है उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
कैसे दी जाती है Z कैटेगरी सुरक्षा?
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय से निर्देश मांगा है किसी वीआईपी की सुरक्षा को लेकर खुफिया ब्यूरो से जो इनपुट मिलता है उसके आधार पर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजा जाता है, जिसके आधार पर वीआईपी सुरक्षा में जिस श्रेणी की जरूरत होती है वह मुहैया कराई जाती है। इस लंबे प्रक्रिया के बाद अरविंद केजरीवाल को Z श्रेणी की सुरक्षा पहले ही मुहैया कराई गई है। वीआईपी सुरक्षा से जुड़ी पुलिस यूनिट के मुताबिक सिक्योरिटी पहले जैसी ही रहेगी इसमें कोई फेर बदल नहीं किया जाएगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के करीब 1 महीने बाद अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना के लिए पंजाब गए हैं होशियारपुर पहुंचने पर केजरीवाल के काफिले के साथ सुरक्षा कर्मियों की कई गाड़ियां दिखीं जिस पर भाजपा और कांग्रेस के कई नेता ने सवाल खड़े किए थे।
Z कैटेगरी सुरक्षा के तहत क्या मिलेगी फायदा?
आपको बता दे की Z श्रेणी की सुरक्षा के तहत सुरक्षा में लगभग 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। जिसमें निजी सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा दस्ते, निगरानी दल के अलावा और लगभग 8 से शास्त्र घाट शामिल होते हैं। यह सुरक्षा आमतौर पर शेर स्तरीय राजनीतिक हस्तियों और मुख्यमंत्री को दी जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भी उनके कार्यकाल के दौरान जेट सुरक्षा की प्रदान की गई थी दिल्ली की सीएम बनने पर रेखा गुप्ता को भी इसी कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।