पाकिस्तान के नेता पर भड़के केजरीवाल; उसने तस्वीर पोस्ट कर लिख दी थी यह बात, दिल्ली सीएम ने फिर कुछ ऐसे समझाया
Arvind Kejriwal Reply To Pakistani Leader Ch Fawad Hussain Update
Kejriwal Reply To Pakistani Leader: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण में आज दिल्ली की कुल 7 सीटों पर वोटिंग की गई। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ वोट डालने गए। वहीं वोट डालने के बाद केजरीवाल ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिसमें वह परिवार के सदस्यों के साथ उंगली पर चुनावी स्याही का निशान दिखाते हुए नजर आए।
वहीं तस्वीर के साथ केजरीवाल ने लिखा- मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं आ पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं।
मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ। pic.twitter.com/iCot3wOybH
केजरीवाल ने यह तस्वीर पोस्ट ही की थी कि, कुछ देर बाद पाकिस्तान के एक नेता चौधरी फ़वाद हुसैन ने उनकी तस्वीर कैप्शन के साथ ट्विटर पर रीपोस्ट कर दी और कहा- "शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे"। बस इसके बाद फिर क्या था। अरविंद केजरीवाल भारतीय मामलों में दखल देने के चलते पाकिस्तानी नेता पर भड़क गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए फ़वाद हुसैन से कह दिया- "आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। आप अपने देश को संभालिये''
दरअसल, केजरीवाल रेप्लाई करते हुए लिखा- ''चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।'' हालांकि, बीजेपी ने केजरीवाल की इस नाराजगी को नाटक बताया। बीजेपी ने कहा कि, केजरीवाल चुनाव के समय ये सब नाटक कर रहे हैं।
चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये https://t.co/P4Li3y2gDQ