अरविंद केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखा पत्र; मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर पूछ डाले ये सवाल, पूर्व CM ने क्या-क्या पूछा, जानिए
Arvind Kejriwal Questions To RSS Chief Mohan Bhagwat By Written Letter
Kejriwal Questions To RSS Chief: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल किए हैं। केजरीवाल ने यह भी पूछा है कि, क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वोट मांगे जाएंगे।
वहीं केजरीवाल ने पूछा, ''बीजेपी ने पिछले दिनों जो गलत हरकतें की हैं। क्या आरएसएस इसके लिए समर्थन करती है। वहीं बीजेपी नेता जिस तरह खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और वोट खरीद रहे हैं, तो क्या वोट खरीदने के लिए RSS का समर्थन है? वहीं केजरीवाल ने सवाल किया कि, गरीब, दलित और पूर्वांचली लोगों के वोट बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं, क्या RSS को लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए सही है?
केजरीवाल ने आगे कहा, ''क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? इससे पहले सितंबर 2024 में भी केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से धानमंत्री मोदी और BJP को लेकर 5 सवाल पूछे थे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित 'जनता की अदालत' कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने मंच से जनता की अदालत को संबोधित किया था और इस दौरान RSS चीफ मोहन भागवत से एक के बाद एक 5 सवाल पूछे डाले थे.
यह है खबर...
केजरीवाल का पत्र
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना की एक टिप्पणी पर उन्हें पत्र लिखकर जवाब दिया था। दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को कामचलाऊ मुख्यमंत्री करार दिए जाने पर चिंता व्यक्त की थी और इसे "संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की घोर अवहेलना" बताया था।
वहीं मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सक्सेना ने कहा कि केजरीवाल की टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान है, जिन्होंने आतिशी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया और यह उपराज्यपाल का भी अपमान है, क्योंकि वह खुद भी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि हैं।