Arvind Kejriwal Message- केजरीवाल का जेल से संदेश आया; पत्नी सुनीता ने LIVE आकर पढ़कर सुनाया, भावुक दिखे
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

केजरीवाल का जेल से संदेश आया; पत्नी सुनीता ने LIVE आकर पढ़कर सुनाया, भावुक दिखे, कहा- BJP से नफरत न करना

Arvind Kejriwal Message From Jail Wife Sunita Kejriwal Read Live

Arvind Kejriwal Message From Jail Wife Sunita Kejriwal Read Live

Arvind Kejriwal Message From Jail: शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से अपना संदेश भेजा है। पत्नी सुनीता ने केजरीवाल का संदेश सोशल मीडिया पर लाइव आकर पढ़कर सुनाया। केजरीवाल अपने इस संदेश में भावुक नजर आए। केजरीवाल का कहना है कि, उनके शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए कुर्बान है। वह जल्दी लौटकर आएंगे। कोई सलाखें उन्हें ज्यादा दिन अंदर नहीं रख सकतीं।

केजरीवाल ने दिल्ली की माताओं-बहनों को यह भरोसा भी दिया कि उन्हें प्रति महीने 1000 रुपये देने के अपने वादे को वह हर हाल में पूरा करेंगे। वहीं केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की उनके जेल जाने से समाज सेवा और लोगों की सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए।

केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि, वह उनके जेल जाने के चलते बीजेपी वालों से नफरत न करें। बीजेपी वाले भी अपने ही भाई-बहन हैं। वहीं केजरीवाल ने लोगों से अपने लिए एक विनती भी की है कि, जिसमें उन्होंने कहा है कि, लोग उनके लिए एक बार मंदिर जरूर जायें और उनके लिए भगवान से आशीर्वाद लें। केजरीवाल ने लोगों से कहा- आपका बेटा और भाई लोहे का बना है, बहुत मजबूत है। करोड़ों लोगों की दुआएं केजरीवाल के साथ हैं।

पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इस तरह पढ़ा संदेश

केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए पत्नी सुनीता ने कहा- नमस्कार! मैं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल हूं, आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। मेरा जीवन धरती पर संघर्ष के लिए है और मेरा जीवन पहले भी संघर्ष का रहा है और आगे भी मुझे कई संघर्ष करने हैं। इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। किन्हीं दुआओं और अच्छे कर्मों का फल ही है कि मैंने भारत जैसे महान देश में जन्म लिया है।

हमें फिर से भारत को महान दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है। लेकिन कुछ ऐसी ताकते भी हैं जो देशभक्त हैं, हमें देशभक्त ताक़तों को पहचाना है और उनके साथ जुड़कर देश को फिर से महान बनाना है। दिल्ली की मेरी माता-बहनों को लग रहा होगा कि उनका बेटा-भाई जेल चला गया। अब तो उन्हें 1000 रुपये महीने में मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि ऐसा कोई वादा है जो आपके बेटे-भाई ने किया हो और पूरा ना हुआ हो। मैं दिल्ली का एक काम भी रुकने नहीं दूँगा। कोई सलाखें उन्हें ज्यादा दिन अंदर नहीं रख सकतीं। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। मैं सभी AAP कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूँ कि देश सेवा में लगे रहे, BJP वालों से नफ़रत ना करें। वो हमारे ही भाई-बहन हैं। आपका बेटा अरविंद केजरीवाल।