अरविंद केजरीवाल राजघाट पर 7 घंटे के लिए बैठे हैं ध्यानमुद्रा में, बोले- देश के लिए चिंतित हूं
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध
Arvind kejriwal on Rajghat : देश बुधवार को जब रंगों का त्योहार होली मना रहा है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ध्यानमुद्रा में बैठे हैं। वे सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यानी लगातर 7 घंटे राजघाट पर ध्यानमुद्रा में बैठेंगे। केजरीवाल के ध्यानमुद्रा में बैठने से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीटर पर केजरीवाल के हवाले से ट्वीट किया गया।
इसमें कहा गया....
आज अरविंद केजरीवाल जी देश के लिए प्रार्थना करेंगे।
10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार ध्यान करेंगे।
स्कूल-अस्पताल बनाने वालों को प्रधानमंत्री जेल भेज रहे हैं, खरबों लूटने वालों को मोदी जी गले लगा रहे हैं।
देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। -सीएम
एक दिन पहले प्रधानमंत्री पर लगाया था आरोप
इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह होली के अवसर पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि देश को लूटने वाले बच रहे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को 65 साल से नजर अंदाज किया गया और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने कड़ी मेहनत कर गरीबों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें (जैन और सिसोदिया) उनके देश के लिए किए गए अच्छे कामों के लिए जेल में डाल दिया जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है।
आप नेे जताई है राजनीतिक हत्या की आशंका
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर एक में रखने पर आपत्ति जताई है। इस बैरक के पास ही बनी दूसरी बैरक में खूंखार अपराधियों को रखा गया है। भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखकर उनकी राजनीतिक हत्या की कोशिश हो रही है। आप नेता ने कहा कि तिहाड़ जेल में देश के खतरनाक-हिंसक अपराधियों को रखा जाता है, जोकि एक इशारे पर हत्या कर देते हैं। उन्होंने सवाल दागा कि भाजपा बताए क्या इस तरह की राजनीतिक दुश्मनी होती है।