भगवंत मान अपने साथ गैंगस्टरों को लाए हैं? पंजाब में आज केजरीवाल जमकर गरजे
Arvind Kejriwal in Jalandhar said about Gangsters
Punjab News : पंजाब में आज से सरकारी वोल्वो बसों की शुरुवात हो गई| सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जालंधर से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए इन बसों को हरी झंडी दिखाई| इस बीच मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक जनसभा को भी संबोधित किया| जहां अपने संबोधन में केजरीवाल पिछली सरकारों पर खूब गरजते नजर आये| केजरीवाल ने बसों की बात करते हुए कहा कि पंजाब में पहले एक ऐसी सरकार भी हुआ करती थी जिसकी खुद की बसें चलती थीं और उसका पैसा सीधा उस सरकार को जाता था| इस सरकार ने सरकारी बसों को नहीं चलने दिया| इसके अलावा इस बीच केजरीवाल ने पंजाब में गैंगस्टरों वाले गर्म मुद्दे पर भी बात की|
केजरीवाल ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि विपक्षी पार्टियां पंजाब में गैंगस्टरों के मुद्दे पर खूब बयानबाजी कर रहीं हैं| क़ानून-व्यवस्था बिगड़ने की बात कही जा रही है| केजरीवाल ने कहा मैं विपक्ष से पूछता हूं, क्या मान साहब अपने साथ गैंगस्टर लाए हैं? ये गैंगस्टर तो पंजाब की पिछली सरकारों में पैदा हुए हैं| पंजाब की पिछली सरकारों ने इनको पाला है| पिछली सरकारों में इन गैंगस्टरों के बाप रहे| जिनसे इन्हें राजनीतिक सरंक्षण मिला| केजरीवाल ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा| पंजाब में अब गैंगस्टरों, राष्ट्रविरोधी तत्वों की रक्षा कोई नहीं कर सकता। इन्हें पंजाब में पनपने नहीं दिया जाएगा|
केजरीवाल ने कहा पंजाब में जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तबसे अपराधियों को बख्शा जाना बंद कर दिया गया है| अब कोई भी घटना घटती है तो त्वरित करवाई को अंजाम दिया जाता है| केजरीवाल ने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ही है जिसने पटियाला झड़प के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा| मोहाली बम ब्लास्ट को सुलझाया और अब सिद्धू मूसेवाला मर्डर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से गिरफ्तार कर पंजाब लाया गया है| केजरीवाल ने कहा पंजाब में गैंगस्टरों को धीरे-धीरे कर जेल में डाला जा रहा है और हम आने वाले समय में गैंगस्टरों का पूरी तरह से सफाया कर देंगे|
[Live] Punjab Chief Minister @BhagwantMann accompanied by Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal flagging off super deluxe Volvo buses to IGI Airport, Delhi from ISBT Jalandhar. https://t.co/AOl0KM1NT5
— CMO Punjab (@CMOPb) June 15, 2022