Kejriwal Announcements: दिल्ली में केजरीवाल के 5 बड़े ऐलान; ऑटो वालों को बेटी की शादी पर 1 लाख देगी सरकार

दिल्ली में केजरीवाल के 5 बड़े ऐलान; ऑटो वालों को बेटी की शादी पर 1 लाख देगी सरकार, 10 लाख का जीवन बीमा, जानिए और क्या?

Arvind Kejriwal five announcements for auto drivers of Delhi

Arvind Kejriwal five announcements for auto drivers of Delhi

Arvind Kejriwal Announcements: दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सियासी तैयारी जोरों पर है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के लिए दांव-पेंच लगा रही है। इस कड़ी में आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी ऑटो वालों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं। केजरीवाल के ये ऐलान ऑटो वालों के लिए 5 गारंटियों के तौर पर उनके सामने लाये गए हैं।

दरअसल, केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, दिल्ली के किसी भी ऑटो वाले की बेटी की शादी होगी तो सरकार एक लाख रुपये की मदद देगी। साथ ही होली और दीवाली जैसे मौकों पर ऑटो वालों को वर्दी के लिए 2500 रुपए देने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और 10 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाने का वादा किया है।

वहीं सरकार ने ऑटो वालों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का भी पूरा ख्याल रखा है। केजरीवाल ने कहा है कि, दिल्ली की आप सरकार ऑटो वालों के बच्चों की कॉम्पिटिशन की कोचिंग फ्री करेगी। यानि बच्चों के कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। इसी के साथ केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, 'पूछो App' फिर से शुरू किया जाएगा।

ऑटो वालों के लिए केजरीवाल के 5 बड़े ऐलान

केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ''दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां... हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।''

  • हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
  • वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपए
  • बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी
  • ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा  

Arvind Kejriwal five announcements for auto drivers of Delhi Election 2025

 

ऑटो वाले के घर खाना खाने पहुंचे केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के कोंडली पहुंचे और यहां एक ऑटो वाले के घर पर दोपहर का भोजन किया। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी इस दौरान साथ मौजूद रहीं। वहीं केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के हमारे एक ऑटो चालक भाई नवनीत के आमंत्रण पर आज उनके घर खाने पर गया था। उनके परिवार से मिला, साथ बैठकर खाना खाया। उनके स्नेह और आदर-सत्कार से ऐसा लगा मानो अपने परिवार के बीच ही हूं।

केजरीवाल ने कहा- ऑटो वालों से मेरा रिश्ता पुराना

ऑटो वालों पर सौगातों की बारिश करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। जब कांग्रेस की सरकार ऑटो वालों को दुत्कारती थी, तब मैं पहला नेता था, जिसने रामलीला मैदान में ऑटो वालों के साथ सभा की थी। इसलिए पूरी दिल्ली के ऑटो वालों से मेरा ये रिश्ता दिल से जुड़ा है, जो पुराना भी है और मजबूत भी।

आवास पर चाय पर बुलाये थे ऑटो वाले

एक दिन पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो वालों को अपने आवास पर चाय पर बुलाया था। केजरीवाल ने कहा कि, मैंने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ खुलकर बातें कीं। उनके साथ सुख-दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है। ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और भविष्य में भी उनकी सहूलियत के लिए काम करते रहेंगे।

दिल्ली के ऑटो वालों पर मेहरबान हुए केजरीवाल

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए ये 5 बड़े ऐलान उस समय किए हैं। जब अगले साल जनवरी या फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता क्या गिफ्ट देती है। क्या केजरीवाल का रेवड़ी कल्चर इस बार के चुनाव में काम करेगा? या शराब घोटाला भ्रष्टाचार मामला आम आदमी पार्टी की जीत के आड़े आ जाएगा।