गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान; कोर्ट रूम में जाते समय मीडिया से यह बात बोल गए, ED ने बताया- घोटाले का किंगपिन
Arvind Kejriwal First Reaction After Arrest By ED Video News
Arvind Kejriwal Arrest: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. ईडी ने 21 मार्च की रात 9 बजे केजरीवाल को गिरफ्तार किया। वहीं आज केजरीवाल की रिमांड हासिल करने के लिए उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। जहां इसी बीच गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का पहला बयान भी सामने आया है। दरअसल पेशी पर कोर्ट आए केजरीवाल से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहेंगे तो इसके बाद केजरीवाल ने कहा- "मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। चाहे अंदर रहूं या बाहर देश के लिए काम करूंगा".
चेहरा उतरा हुआ दिखा
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पहुंचे केजरीवाल के चेहरे पर एक अलग सी मायूसी साफ दिख रही थी। चेहरा उतरा हुआ था। आज केजरीवाल के चेहरे का वो अंदाज नहीं था जो पहले देखा गया। केजरीवाल कुछ ज्यादा नहीं बोले और चुपचाप सीधे कोर्ट रूम में चले गए। केजरीवाल को भारी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था।
केजरीवाल का वीडियो
ED ने बताया- घोटाले का किंगपिन
राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया। ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसके बाद केजरीवाल और ईडी की तरफ दलीलें शुरू हुईं। ईडी ने न्यायाधीश के सामने मामले में केजरीवाल से जुड़े सबूत एक-एक कर पेश किए और विस्तार से सारी जानकारी दी। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में किंगपिन बताया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल घोटाले में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं। ईडी ने शराब घोटाले में 100 करोड़ के एक लेन-देन के अलावा 45 करोड़ के हवाला लेनदेन का जिक्र किया। जिसकी गोवा चुनाव के लिए फंडिंग हुई। जबकि केजरीवाल के वकील ने रिमांड का पूरा विरोध किया। केजरीवाल की तरफ से दलीलें दी गईं कि मामले में केजरीवाल को रिमांड देने का कोई कारण स्पष्ट नहीं होता है।