Arvind Kejriwal News: केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे

केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे, इस नेता का हो सकता इस्तीफा

Arvind Kejriwal Entry Rajya Sabha From Punjab After Lost Delhi Election

Arvind Kejriwal Entry Rajya Sabha From Punjab After Lost Delhi Election

Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट बचाने में नाकायमाब रहे। वहीं दिल्ली चुनाव में हार के इस बड़े झटके के बाद केजरीवाल ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं और मीडिया से भी दूरी बना रखी है। केजरीवाल अब तो न सीएम हैं और न विधायक। ऐसे में उनकी आगे की रणनीति क्या होगी। इस बारे में कई तरह की चर्चाएं तेज हैं।

जहां ऐसे में इस बीच सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी मिल रही है कि अरविंद केजरीवाल जल्द ही नई भूमिका में दिखने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि, दिल्ली हारने के बाद एक नई शुरुवात के साथ केजरीवाल संसद पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं। चूंकि पंजाब में AAP की सरकार है और पार्टी के पास वहां किसी को भी राज्यसभा भेजने के लिए अच्छा बहुमत है। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि, पंजाब से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा केजरीवाल के लिए अपनी सीट छोड़ सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि सीएम और विधायक न रहते केजरीवाल सियासत में असक्रिय नहीं होना चाहते। वे राष्ट्रीय राजनीति में प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। खासकर जब दिल्ली में उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है और वे खुद विधानसभा में नहीं बैठ सकते हैं। केजरीवाल राज्यसभा में पहुंचने के बाद संसद से दिल्ली और पंजाब के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकते हैं।

देखना होगा क्या होता है?

अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जाने का कदम उठाएंगे या किसी और रणनीति पर काम करेंगे। ये तस्वीर तो आने वाले वक्त पर ही साफ हो पाएगी। लेकिन केजरीवाल के राज्यसभा जाने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, ये कदम पंजाब की राजनीती में उथलपुथल मचा सकता है। स्थानीय नेता दिल्ली केंद्रित नेता द्वारा पंजाब का प्रतिनिधित्व करने पर सवाल उठा सकते हैं। इससे पंजाब आम आदमी पार्टी में अंदरूनी खटपट पैदा हो सकती है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलीं 22 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की सीटें इस बार काफी ज्यादा गिर गईं। इस बार आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी मात्र 8 सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई थी और वहीं आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। इस बार आप 62 से 22 पर आ गई और बीजेपी 8 से 48 पर चली गई।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल 'पंजाब सीएम' बनने जा रहे? सवाल पर भगवंत मान ने दिया ये जवाब, नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अब साफ हुई तस्वीर, जानिए