CBI ने अब CM अरविंद केजरीवाल को बुलाया; दिल्ली शराब घोटाले में होगी पूछताछ, सिसोदिया को कर लिया था गिरफ्तार
Arvind Kejriwal CBI Summons Delhi CM News
Arvind Kejriwal CBI Summons: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि, सीबीआई 16 अप्रैल को केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है। ध्यान रहे कि, इससे पहले इसी मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया इस वक्त न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं। सिसोदिया को सीबीआई दो बार रिमांड पर भी ले चुकी है।
आप सांसद संजय सिंह बोले- केजरीवाल की लड़ाई जारी रहेगी
इधर, केजरीवाल को सीबीआई द्वारा तलब किए जाने पर आम आदमी पार्टी में खूब रोष दिख रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेजा गया है। मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सीबीआई के इस समन से अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी। संजय सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की साजिश रची गई है, लेकिन इससे केजरीवाल की आवाज नहीं दबेगी।