दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखी श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र की आधारशिला
Sri Guru Ravidas Bani Study Center
बानी अध्ययन केंद्र दुनिया के कोने-कोने में गुरु रविदास जी की बानी और शिक्षाओं को पहुंचाएगा: भगवंत मान
कहा- गरीबों का नेता होने का दावा करने वालों ने सिर्फ सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया
केंद्र का काम शुरू करने के लिए डेरामुखी संत निरंजन दास को भेंट किया 25 करोड़ का चेक
चंडीगढ़/जालंधर, 25 मार्च: Sri Guru Ravidas Bani Study Center: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के साथ शनिवार को जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र (Sri Guru Ravidas Bani Study Center) का शिलान्यास किया और डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास से मुलाकात की।
इस दौरान भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने डेरा सचखंड बल्लां में बनने वाले श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए संत निरंजन दास को 25 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उनके साथ पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री व विधायक भी मौजूद थे।
लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह अध्ययन केंद्र श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान ने हमेशा प्रेम से मिलजुल कर रहना सिखाया और गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर कहते थे कि बिना शिक्षा के कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए हमारी सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार, व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर है।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी नीला-पीला कार्ड आपकी गरीबी दूर नहीं कर सकता, केवल आपके बच्चे ही पढ़- लिखकर और अफसर बनकर आपको गरीबी से बाहर निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता आपकी गरीबी दूर करने की बात करते हैं वे केवल वोट लेने के लिए आपको लुभा रहे हैं। ये लोग आपके बच्चों की प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की नौकरी और शहीदों के कफन खा गए।
यह पढ़ें:
पंजाब में भयभीत करने वाला बवंडर VIDEO; आसमान तक घूम रहा था तूफान, कई घर उजड़े, लोग घायल