जेजेपी से अलविदा कर चुके अरविंद भारद्वाज ने सैकडों समर्थकों के साथ बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को दिया अपना समर्थन

जेजेपी से अलविदा कर चुके अरविंद भारद्वाज ने सैकडों समर्थकों के साथ बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को दिया अपना समर्थन

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

बसपा एवं ब्राह्मण नेता संदीप शर्मा के बाद अब सुरेंद्र वशिष्ठ को मिला अरविंद भारद्वाज का समर्थन

दो ब्राह्मण नेताओं का समर्थन मिलने से पृथला विधानसभा का चुनाव हुआ रोचक

बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेन्द्र वशिष्ठ ने कहा की भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी को जड़ से खत्म करूंगा

पलवल। अर्थ प्रकाश: Haryana Assembly Election 2024: पृथला विधानसभा में बसपा इनेलो गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को आज उस समय और मजबूती मिली, जब शनिवार को ब्राह्मण नेता एवं जजपा में रहे वरिष्ठ नेता अरविंद भारद्वाज ने अपने समर्थकों के साथ बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को समर्थन देने बघौला स्थित बसपा कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान अरविंद भारद्वाज का ढोल नंगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले गत सप्ताह बसपा एवं ब्राह्मण नेता संदीप शर्मा भी बसपा इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को अपना समर्थन दे चुके हैं। इन दो ब्राह्मण  नेताओं का समर्थन मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।

शनिवार को बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ के बघौला स्थित कार्यालय पर इनेलो बसपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग की गई। जिसमें बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, बसपा से सरदार उपकार सिंह, इनेलो से प्रधान बच्चू सिंह तेवतिया, यूथ जिला अध्यक्ष  अजय चौधरी, हल्का पृथला अध्यक्ष भाई बोधराज रावत, महिला जिला अध्यक्ष जगदीश कौर पन्नू, जगदीश पहलवान, भाई करण सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी केआलावा काफी संख्या में इनेलो बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसी बीच ढोल नंगाडों के साथ जैसे ही पूर्व में जजपा के वरिष्ठ नेता रहे अरविंद भारद्वाज अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ को समर्थन देने पहुंचे तो खचाखच भरे कार्यालय में तालियों की गडगडाहट गूंज उठी। इस नजारे का देख सभी समर्थकों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही सुरेंद्र वशिष्ठ जिंदाबाद, अरविंद भारद्वाज जिंदाबाद, संदीप शर्मा जिंदाबाद, सुरेंद्र वशिष्ठ तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे गूंज उठे।

Haryana Assembly Election 2024

कार्यक्रम के दौरान अरविंद भारद्वाज समेत अन्य इनेलो बसपा नेताओं को फूल माला व पगडी बांधकर सम्मानित किया। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित त्रिलोक चंद, फतेहपुर ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष बाबू राम वशिष्ठ, ब्राह्मण सभा के महासचिव बृजमोहन वशिष्ठ, पंडित ज्ञानदेव शर्मा के अलावा बघौला, हीरापुर, नरियाला समेत इलाके से आए ब्राह्मण समाज के काफी संख्या मौजिज लोग मौजूद रहे। इस दौरान सर्व समाज से आए प्रमुख लोगों ने बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया।

दो ब्राह्मण नेताओं का समर्थन मिलने से गदगद इनेलो बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि पिछले तीन कार्यकाल में भाजपा और कांग्रेस ने पृथला की जनता को गुमराह करने का काम किया है। अब तक पिछले तीन कार्यकालों में 4800 करोड रुपए पृथला के विकास पर खर्च करने के दावे किए जो सरासर बुनियाद और झूठे हैं। आज पृथला की जनता पृथला के अंदर विकास के झूठे और नकली एजेंडे को पहचान चुकी है, वशिष्ठ ने दोनों ही पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह धोखेबाज है विकास के नाम पर इन्होंने जनता को ठगा है। उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार आने पर मेनिफेस्टो की जानकारी देते हुए बताया कि यदि इनेलो और बसपा गठबंधन की प्रदेश में सरकार बनती है तो गरीब और जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन, हर घर को मुफ्त गैस सिलेंडर,साढ़े 7 हजार रुपए वृद्धा पेंशन, 21000 बेरोजगारी भत्ता, मथुरा विधानसभा शहर के तहत विकास कार्य किए जाएंगे,

इस अवसर पर जेजेपी के नेता रहे अरविंद भारद्वाज ने इनेलो और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को संपूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि जेजेपी, कांग्रेस और भाजपा पार्टियों ने जनता को ठगने का काम किया है। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने सोची समझी साजिश के तहत पिछले कार्यकाल में 10 सीटे जीतकर भाजपा का दामन थाम लिया और राज्य में मिली जुली सरकार बनाई। यह पूरा नाटक था, और हरियाणा की भोली भाली जनता को लूटने का काम किया है, पिछली सरकारों ने फरीदाबाद की औद्योगिक इकाइयों से संडे के नाम पर वसूली करने का काम किया है फरीदाबाद के व्यापारियों को डराया धमकाया गया, विकास के नाम पर जमकर लूट मचाई और आज खस्ता हाल सड़कें, जल भराव, बिजली पानी का संकट इन सब समस्याओं से लोगों को जुझना पड़ा है। आज मैं पूरी 36 बिरादरी से आह्वान करता हूं कि सभी पृथला  के मतदाता 5 अक्टूबर को इनेलो बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को हाथी के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान व इनेलो महिला जिलाध्यक्ष महिला नेत्री जगजीत कौर पुन्नू ने कहा कि इस बार प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 5 अक्तूबर को गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएं। बसपा इनेलो से तिगांव प्रत्याशी लाल चंद शर्मा ने दावा किया कि इस बार चुनावों में प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन का परचम लहरायेगा.

बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता किशन ठाकुर ने अपना वोट इनेलो बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को देकर विजयी बनाए जाने की अपील की.

यह भी पढ़ें:

इनेलो को मिला पन्नी वाला मोरेका में लोगों का समर्थन, अदित्य देवीलाल की मौजूदगी में किया गया ऐलान

उनका विजन गन्नौर क्षेत्र का विकास करने का हैः अनिल त्यागी

सरकार में आए तो शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओ को देंगे 50 प्रत‍िशत आरक्षण : दुष्यंत चौटाला