गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें

गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें

Arun Sood requests singer AP Dhillon

Arun Sood requests singer AP Dhillon

 चंडीगढ़, 21 दिसंबर: Arun Sood requests singer AP Dhillon: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार द्वारा मुगलों के हाथों अंतहीन यातनाएं झेल कर दिए गए लासानी बलिदान की याद में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है।  इस सप्ताह श्रद्धालु शहीदों को याद करते हुए सादा जीवन जीने की कोशिश करते हैं। 
 मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का कल चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी के शामिल होने की उम्मीद है। 
 सूद ने गायक एपी ढिल्लों से अनुरोध किया कि वे कार्यक्रम की शुरुआत चारों साहिबजादों की वीरता, देशभक्ति और धर्म की रक्षा की भावना को दर्शाने वाले धार्मिक गीतों से करें ताकि देश की भावी युवा पीढ़ी साहिबजादों के इतिहास के बारे में जान सके। युवा पीढ़ी को हमारे गौरवमय इतिहास का ज्ञान कराया जा सकता है और उनमें भी धर्म एवं संस्कृति के प्रति भावना को प्रबल बनाया जा सकता है।